scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री ने बुलाई राष्ट्रमंडल खेलों पर बैठक

राष्ट्रमंडल खेलों पर छाए विवाद के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार शाम खेलों से संबंधित मंत्रियों की एक बैठक बुलाई है. बैठक में अक्तूबर में होने वाले खेलों की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों पर छाए विवाद के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार की शाम खेलों से संबंधित मंत्रियों की एक बैठक बुलाई है. बैठक में अक्तूबर में होने वाले खेलों की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में खेल मंत्री एम एस गिल, शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे.

खेलों की तैयारी और उसमें भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर इस बैठक को खासा अहम माना जा रहा है. इन आरोपों के चलते इन दिनों आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी पर सबका ध्यान है.

संसद में पिछले सप्ताह खेलों पर हुए विमर्श के दौरान सुझाव दिया गया कि सरकार को अब वैसी ही एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करना चाहिए, जैसी वर्ष 1982 के एशियाई खेलों के दौरान गठित की गई थी. उस समिति की अध्यक्षता स्वर्गीय राजीव गांधी ने की थी.

Advertisement

हालांकि खेल मंत्री ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

भाजपा ने शुक्रवार को मांग की थी कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर कदम उठाएं, नहीं तो पार्टी सोमवार को दोनों सदनों में प्रश्नकाल निलंबित करने के लिए दबाव डालेगी.

Advertisement
Advertisement