scorecardresearch
 

हॉकी मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हॉकी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने के लिए खुद प्रधानमंत्री स्टेडिय़म में मौजूद होंगे.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हॉकी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. कॉमनवेल्थ खेलों के इतिहास में ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में खेलने का ये लगातार चौथा मौका होगा.

बताया ये भी जा रहा है कि आज होने वाले इस अहम मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने के लिए खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी स्टेडिय़म में मौजूद होंगे.

हॉकी के अलावा बैडमिंटन के महिला एकल और युगल का फाइनल मुकाबला भी है जिसमें भारत को गोल्ड मेडल जीतने की आस है. एकल मुकाबले के फाइनल में भारत की ओर से साइन नेहवाल का मुकाबला मलेशिया की वांग म्यू चो से है. जबकि युगल मुकाबले में ज्वाला गुट्टा और अश्विन पोनप्पा की जोड़ी सिंगापुर की जोड़ी के खिलाफ उतरेंगी.

Advertisement

वहीं टेबल टेनिस के मेन्स सिंग्लस में शरत कुमार कांस्य पदक के लिए खेलेंगे.

Advertisement
Advertisement