scorecardresearch
 

प्रो-कबड्डी लीग-5 के लिए 400 से ज्यादा खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

अब लीग में कुल 12 टीमें हो गई हैं.  13 सप्ताह तक चलने वाली इस लीग में अब 130 मैच खेले जाएंगे.

Advertisement
X
आठ टीमों के कप्तान
आठ टीमों के कप्तान

प्रो-कबड्डी लीग (पीबीएल) सीजन-5 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 22-23 मई को होगी. जिसमें 400 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें वे 131 युवा खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जिन्हें स्टार स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित 'टैलेंट हंट' अभियान के तहत चुना गया है. 5वें सीजन के लिए प्रत्येक टीम में 18 से 25 खिलाड़ी शामिल होंगे.

Advertisement

चार नई टीमें भी इस बार बोली लगाएंगी
इस बार प्रो-कबड्डी लीग ने प्रायोजक के रूप में चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो को चुना है. राजधानी दिल्ली के ग्रैंड ग्रीन होटल में आयोजित होने वाली इस नीलामी प्रक्रिया में पिछले चार संस्करणों से खेलती आ रहीं आठ टीमें- पटना पाइरेट्स, बेंगलुरु बुल्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पुणेरी पलटन, दबंग दिल्ली, तेलूगु टाइटंस, बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा के अलावा चार नई टीमें- चेन्नई, हरियाणा (जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स की मालिकाना हक वाली हरियाणा स्टीलर्स), अहमदाबाद और लखनऊ भी बोली लगाएंगी.

टीम के मालिकों में सचिन तेंदुलकर भी
प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में शामिल हुए टीमों के मालिकों की भी घोषणा की जा चुकी है. इसमें चेन्नई टीम के मालिक एन प्रसाद और सचिन तेंदुलकर हैं. अहमदाबाद टीम का मालिकाना हक अडानी ग्रुप के पास है. लखनऊ टीम का मालिकाना हक जीएमआर ग्रुप के हाथों में हैं, जबकि हरियाणा टीम का मालिकाना हक जेएसडब्ल्यू ग्रुप के हाथों में है. इन चार टीमों के साथ ही लीग में अब कुल 12 टीमें हो गई हैं. 13 सप्ताह तक चलने वाली इस लीग में अब 130 मैच खेले जाएंगे.

Advertisement

टीमें एक-एक खिलाड़ी कर सकती हैं रिटेन
इस सीजन के लिए पुरानी आठ टीमें सिर्फ एक-एक खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी. इसके तहत यू मुंबा ने अपने कप्तान अनूप को रिटेन किया है, तेलूगु टाइटंस ने अपने कप्तान राहुल चौधरी, पटना पाइरेट्स ने प्रदीप नरवाल, दबंग दिल्ली ने कप्तान मिराज शेख, बंगाल वॉरियर्स ने दक्षिण कोरिया के कबड्डी खिलाड़ी चांग कुन ली, पुनेरी पलटन ने अपने सबसे सफल रेडर दीपक हुड्डा और बेंगलुरु बुल्स ने डिफेंडर आशीष कुमार को रिटेन किया है.पिछले चार सीजन से खेलती आईं आठ टीमों में से केवल जयपुर पिंक पैंथर्स ने किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया.

खिलाड़ियों की कोई आधार कीमत नहीं
नीलामी के लिए खिलाड़ियों की कोई आधार कीमत नहीं रखी गई है. नीलामी पूरी तरह से डायनेमिक प्राइसिंग पर आधारित होगी. इसके तहत खिलाड़ियों की कीमत उनकी फ्रेंचाइजी टीमों की ओर से तय की जाएगी. नीलामी के लिए खिलाड़ियों को चार वर्गो में बांटा गया है. ए-वर्ग में महत्वपूर्ण खिलाड़ी शामिल होंगे, जिन्हें टीमों द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी. बी-वर्ग में शामिल खिलाड़ियों की प्राथमिकता ए-वर्ग के खिलाड़ियों से कम होगी. सी-वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल चुके खिलाड़ी शामिल होंगे, वहीं डी-वर्ग में नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement