scorecardresearch
 

Pro Kabaddi League: हरियाणा और थलाइवाज ने खेला टाई, 40-40 पर छूटा मैच, टाइटंस की हार

Pro Kabaddi League Score कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग के दो मुकाबले.

Advertisement
X
Pro Kabaddi League  Score
Pro Kabaddi League Score

Advertisement

Pro Kabaddi League  Score प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटरजोन वाइल्ड कार्ड मैच में मंगलवार को हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के बीच का मुकाबला 40-40 से टाई रहा. थलाइवाज की जोन-बी में 22 मैचों में यह चौथी टाई रही. उसने 42 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहकर लीग का समापन किया. वहीं, हरियाणा की जोन-ए में 22 मैचों में यह दूसरी टाई रही. टीम ने 42 अंकों के साथ छठे स्थान से लीग का समापन किया.

थलाइवाज की टीम यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में पहले हाफ में दो अंकों से आगे थी और उसका स्कोर 16-14 का था. दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला जहां छठे मिनट में हरियाणा ने थलाइवाज को आलआउट कर स्कोर 27-23 कर दिया लेकिन नौवें मिनट में थलाइवाज ने हरियाणा को आलआउट कर अपनी टीम को 32-28 से आगे कर दिया. हरियाणा ने फिर 16वें मिनट में स्कोर को 36-36 से बराबरी पर ला दिया.

Advertisement

मुकाबला समाप्त होने से एक मिनट पहले तक थलाइवाज ने अपनी बढ़त को 40-37 कर दिया था लेकिन आखिरी सेकेंडों में अजय ठाकुर हरियाणा के डिफेंस को नहीं भेद पाए और मुकाबला 40-40 से टाई हो गया. इस सीजन में दोनों टीमों ने एक-दूसरे से तीन मुकाबले खेले और तीनों ही टाई रहा. थलाइवाज के लिए अजय ठाकुर ने सर्वाधिक 17 अंक लिए. इसके साथ ही इस सीजन में उन्होंने अपने 200 प्वाइंट्स पूरे कर लिए. उनके अलावा आनंद ने आठ और अमित हुडडा ने चार अंक लिए. थलाइवाज को रेड से 26, टैकल से आठ, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक हासिल किए. हरियाणा के लिए मोनू गोयत ने सर्वाधिक 17, विकास कंडोला ने 10 और परवीन ने चार अंक लिए. टीम को रेड से 30, टैकल से आठ और आलआउट से दो अंक हासिल किए.

हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के बीच इंटर जोन वाइल्ड कार्ड मुकाबला औपचारिक मात्र है. दोनों ही टीमें प्लेऑफ की होड़ से बाहर हैं और मौजूदा पीकेएल में दोनों का आखिरी मुकाबला है. दूसरे मैच में बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस आमने-सामने होंगे. बंगाल की टीम पहले ही जोन-बी से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, जबकि तेलुगु टाइटंस को अपने आखिरी मैच में बड़ी जीत हासिल करनी होगा, तभी प्लेऑफ के लिए आस बंध सकती है.

Advertisement

बंगाल ने तीसरी बार दी टाइटंस को मात

मेजबान बंगाल वॉरियर्स ने मंगलवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में तेलुगु टाइटंस को 39-34 से हरा दिया. बंगाल की यह इस सीजन में टाइटंस के ऊपर तीसरी जीत है. तीनों बार बंगाल ने उसे पांच अंकों से मात दी है.

इस जीत के साथ ही बंगाल ने प्लेऑफ में जाने की राह लगभग साफ कर दी है. यह बंगाल की 20 मैचों में 11वीं जीत है. इस जीत से उसके जोन-बी में 64 अंक हो गए हैं. बंगाल ने शुरू से ही टाइटंस को पीछे रखा. पांचवें मिनट में स्कोर 7-7 से बराबर था. फरहाद ने दो अंक लेकर बंगाल को 9-7 से आगे कर दिया. यहां से बंगाल ने टाइटंस को बराबरी का मौका नहीं दिया और पहले हाफ का अंत 23-15 से किया.

दूसरे हाफ की शुरुआत में मेजबान टीम ने अपना दबदबा जारी रखा. 30वें मिनट तक बंगाल 32-22 से आगे थी. अंतिम पांच मिनटों में टाइटंस ने कुछ अंक जुटा कर बराबरी करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके और बंगाल से इस सीजन लगातार तीसरी हार झेली.

टीमें-

हरियाणा स्टीलर्स

विकास, नीरज कुमार, सुरेंद्र नाडा, सचिन शिंगाडे, अमित सिंह, एचएन अरुण, मो. जाकिर हुसैन, वजीर सिंह, मोनू गोयत, आनंद सुरेंद्र तोमर, भुवनेश्वर गौड़, प्रतीक, पैट्रिक नेजू मुवई, मयूर, कुलदीप सिंह.

Advertisement

तमिल थलाइवाज

अमित हुड्डा, सी अरुण, जे. दर्शन, जेई मिन ली, सुनील, डी, गोपू, अजय ठाकुर, जसवीर सिंह, आनंद, सुकेश हेगड़े, सीपीओ सुरजीत सिंह, एमएस अतुल, अनिल कुमार, वी. विमल राज, मनजीत छिल्लर, चान सिक पार्क, डी. प्रादाप

बंगाल वॉरियर्स

पीओ सुरजीत सिंह, ए. मंडल, जियाउर रहमान, बलदेव सिंह, विजिन थांगदुराई, मनोज धुल, मिथुन कुमार, जंग कुन ली, महेश गौड़, अमित कुमार, अमित नगर, राकेश नरवाल, आशीष, विट्टल मेटी, भूपेंद्र सिंह, श्रीकांत तेवतिया, रण सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत

तेलुगु टाइटंस

सोमबीर, अबोजार, फरहाद रहीमी, सी. मनोज कुमार, संकेत चव्हाण, अनुज कुमार, दीपक, राकेश सिंह कुमार, नीलेश सालुंके, मोहसेन, रक्षित, रजनीश, अंकित बेनिवाल, कमल सिंह, राहुल चौधरी, महेंद्र रेड्डी, अरमान, विशाल भारद्वाज

अगले मुकाबले

26 दिसंबर

पहला मैच: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स vs पटना पाइरेट्स (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच: बंगाल वॉरियर्स vs बेंगलुरु बुल्स (रात 9 बजे से)

27 दिसंबर

पहला मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरु बुल्स (रात 8 बजे से)

दूसरा मैच: बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धा (रात 9 बजे से)

कोच्चि

30 दिसंबर

एलिमिनेटर-1

एलिमिनेटर-2

31 दिसंबर

क्वालिफायर -1

एलिमिनेटर -3

Advertisement
Advertisement