scorecardresearch
 

प्रो कबड्डी लीग: फाइनल के लिए जंग आज

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगू टाइटंस आमने-सामने होंगी. हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा 30 जुलाई को महिला कबड्डी चैलेंज का फाइनल मुकाबला भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
X
प्रो कबड्डी लीग सेमीफाइनल की जंग
प्रो कबड्डी लीग सेमीफाइनल की जंग

Advertisement

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-4 के सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल मुकाबला मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स और पुनेरी पल्टन के बीच होगा. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगू टाइटंस आमने-सामने होंगी. हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा 30 जुलाई को महिला कबड्डी चैलेंज का फाइनल मुकाबला भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.

पटना पाइरेट्स बनाम पुनेरी पल्टन
लीग के चौथे सीजन में पटना और पुणे के बीच दो मुकाबले खेले गए थे, और दोनों मुकाबलों में पुणे को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लिहाजा पुणे को पटना के खिलाफ इस अहम मुकाबले में एक खास रणनीति के तहत मैदान पर उतरना होगा. 42 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज पुणे ने 14 में से 6 मुकाबले जीते, 6 हारे और दो मुकाबले टाई रहे.

Advertisement

पटना के धुरंधरों पर रहेगी नजर
लगातार दूसरी बार खिताब जीतने के लिए दावा ठोक रही पटना की टीम के खिलाड़ियों को, इस अहम मुकाबले में पूरा दम दिखाना होगा. पटना के पास बाजीराव होड़गे,प्रदीप और कुलदीप जैसे डिफेंडर हैं, इसके अलावा प्रदीप नरवाल (कप्तान), राजेश मोंडल जैसे रेडर हैं, जो किसी भी मुकाबले को जीतने का मद्द्दा रखते हैं. इन खिलाड़ियों के बूते ही लीग तालिका में 52 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है.

पुणे के धुरंधरों पर रहेगी नजरें
वहीं पुणे की टीम के पास रविंद्र पहल और कप्तान मंजीत चिल्लर, अजय ठाकुर, नितिन तोमर और दीपक निवास हुड्डा जैसे खिलाड़ी हैं. जिनके दमदार खेल की बदौलत पुनेरी पल्टन लीग में अपना जलवा दिखा रही है.

दूसरा सेमीफाइन: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तेलुगू टाइटंस
इसके अलावा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना तेलुगू टाइटंस के बीच होगा. अपने दोनों मुकाबलों में जयपुर को टाइटंस के हाथों हार झेलनी पड़ी है. कबड्डी लीग की पूर्व चैंपियन जयपुर को 14 मुकाबलों में से 8 में जीत मिली और उसे 5 में हार का सामना करना पड़ा, और वो 47 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. हांलाकि सीजन 4 में सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम जयपुर थी.

Advertisement

किसमें कितना है दम
वहीं तेलुगू टीम, टेबल में 50 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. अब तक खेले गए 14 मुकाबलों में से उसने 8 में जीत, 4 में हार का सामना किया है. तेलुगू टाइटंस के पास राहुल चौधरी, सुकेश हेंगड़े, संदीप नरवाल, जसमेर सिंह गुलिया और नीलेश सोलंकी जैसे खिलाड़ी हैं. जो हारी बाजी को जीत में बदलने की ताकत रखते हैं. उन्होंने कई मौंकों पर इस बात को साबित करके भी दिखाया है. हालांकि जयपुर के पास भी दमदार खिलाड़ियों की कमी नहीं हैं. दूसरी बार लीग खिताब जीतने के लिए आतुर दिख रही जयपुर के पास जसवीर सिंह, राजेश नरवाल और शब्बीर बप्पू जैसे रेडर और रण सिंह, अमित हुड्डा जैसे डिफेंडर हैं, जो तेलुगू की मजबूत टीम पर भारी पड़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement