scorecardresearch
 

प्रो-कबड्डी लीग: विजेता को मिलेगा 8 करोड़ रुपये का इनाम

प्रो-कबड्डी लीग के सातवें सीजन में टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार के तौर पर कुल आठ करोड़ रुपये दिए जाएंगे. आयोजकों ने इसकी घोषणा की.

Advertisement
X
Pro Kabaddi prize money
Pro Kabaddi prize money

  • प्रो-कबड्डी लीग के विजेता को मिलेगा 8 करोड़ रुपये का इनाम
  • तीसरे और चौथे पायदान पर रहने वाली टीम को 90-90 लाख

प्रो-कबड्डी लीग के सातवें सीजन में टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार के तौर पर कुल आठ करोड़ रुपये दिए जाएंगे. आयोजकों ने इसकी घोषणा की. लीग के सबसे मुश्किल सप्ताह की शुरुआत अहमदाबाद के ट्रांसस्टाडिया में स्थित ईकेए एरेना में होगी.

पुरस्कार की यह राशि अन्य शीर्ष लीगों के बराबर है. प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी टीमों को पुरस्कार में कुछ राशि मिलेगी. लीग की चैम्पियन को तीन करोड़ दिए जाएंगे जबकि फाइनल में पहुंचने वाली टीम को 1.8 करोड़ की राशि दी जाएगी.

तीसरे और चौथे पायदान पर रहने वाली टीम को 90-90 लाख और पांचवें एवं छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 45-45 लाख रुपये दिए जाएंगे.

बाकी बची पुरस्कार की राशि व्यक्तिगत अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी. इस बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली बाकी टीमें हैं, दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स, हरियाणा स्टीलर्स, यूपी योद्धा, यू मुंम्बा और बेंगलुरू बुल्स.

Advertisement

Advertisement
Advertisement