scorecardresearch
 

प्रो-कबड्डी-5: इस बार 12 टीमें लेंगी हिस्सा, होंगे 130 से ज्यादा मैच

प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-5 में 12 टीमें जद्दोजहद करतीं नजर आएंगी. इस बार लीग में चार नई टीमें शामिल की जाएंगी. जुलाई में शुरू होने वाली यह लीग लगभग 13 हफ्ते चलेगी, जिसमें 130 से ज्यादा मुकाबले होंगे.

Advertisement
X
प्रो-कबड्डी लीग में खेलते खिलाड़ी
प्रो-कबड्डी लीग में खेलते खिलाड़ी

प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में 12 टीमें जद्दोजहद करतीं नजर आएंगी. इस बार लीग में चार नई टीमें शामिल की जाएंगी. जुलाई में शुरू होने वाली यह लीग लगभग 13 हफ्ते चलेगी, जिसमें 130 से ज्यादा मुकाबले होंगे. अब तक इस लीग में 8 टीमें हिस्सा लेती थीं. पिछले चार सीजन में इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता के मद्देनजर लीग के प्रसार का फैसला किया गया है. प्रो-कबड्डी लीग की शुरुआत 2014 में हुई थी.

Advertisement

इन राज्यों से शामिल होंगी 4 नई टीमें
सीजन-5 में यूपी, गुजरात, तमिलनाडु और हरियाणा से चुनी जाने वाली टीमें अपना हुनर दिखाएगीं. इन राज्यों में कबड्डी के प्रति अत्यधिक लगाव को देखते हुए टीमों को आमंत्रित किया गया है. गुजरात में पिछले साल कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था. फिलहाल इस प्रो कबड्डी लीग में 8 शहरों की टीमें- बंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर और पटना की टीमें शामिल हैं.

इस पारंपरिक खेल को मिली नई पहचान
इंटरनेशनल कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष जनार्दन गहलोत ने कहा है कि इस पीकेएल लीग ने पारपंरिक खेल को एक नई पहचान दी है और अब इस लीग के माध्यम से बहुत से युवाओं को आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. स्टार इंडिया के चेयरमैन और सीइओ उदय शंकर ने कहा कि कबड्डी को बढ़ावा नहीं मिलता है, तो ये इस खेल के साथ अन्याय होगा.

Advertisement
Advertisement