ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उन्होंने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दबाव बनाने का मौका दिया और अपने करियर में किसी स्पिनर को उन्होंने ऐसा पहले करने नहीं दिया था. भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में स्मिथ अब तक कोई उल्लेखनीय पारी नहीं खेल सके हैं.
भारत ने दूसरा टेस्ट 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की. स्मिथ ने सेन रेडियो से कहा, ‘मैंने अश्विन को उतना अच्छे से खेला नहीं है, जितना खेलना चाहिए था. मुझे उन पर दबाव बनाना चाहिए था.’ मेलबर्न टेस्ट में स्मिथ पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे और वह अश्विन का शिकार बने. दूसरी पारी में (8 रन) उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया था.
Gee whiz - Jasprit Bumrah with the feather touch to dismiss Steve Smith! @hcltech | #AUSvIND pic.twitter.com/soi7Qrf4gs
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2020
उन्होंने कहा,‘मैंने उन्हें (अश्विन को) हावी होने दिया. ऐसा अपने करियर में किसी स्पिनर को मैंने नहीं करने दिया था.’ उन्होंने कहा कि वह लंबी पारी खेलने को बेकरार हैं, जो इस साल हो नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा, ‘यह दोधारी तलवार है, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे आत्मविश्वास के साथ अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा. मैं क्रीज पर टिककर खेलना चाहता हूं, जो सबसे जरूरी है. इस साल मैंने सबसे लंबी पारी 64 गेंदों की खेली है, जो वनडे मैच में खेली थी.’
स्मिथ ने कहा, ‘नेट्स पर कितनी ही बल्लेबाजी कर लो, लेकिन मैदानी हालात की बात अलग होती है. मैं मैदान पर लय हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं. यह उतना आसान नहीं है, खासकर बेहतरीन विरोधी गेंदबाजों के सामने किसी टेस्ट में.’