scorecardresearch
 

ब्राजील में फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए दस लाख वेश्याएं तैयार!

वर्ल्ड कप फुटबॉल के बुखार में डूबे ब्राजील से किस्म-किस्म की खबरें आ रही हैं. लेकिन लोगों के लिए एक दिलचस्प खबर यह है कि वहां देश भर की वेश्याओं का जमावड़ा लगने वाला है और लगभग दस लाख वेश्याएं वहां ग्राहकों के आने का इंतजार कर रही हैं.

Advertisement
X
फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए दस लाख वेश्याएं तैयार!
फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए दस लाख वेश्याएं तैयार!

वर्ल्ड कप फुटबॉल के बुखार में डूबे ब्राजील से किस्म-किस्म की खबरें आ रही हैं. लेकिन लोगों के लिए एक दिलचस्प खबर यह है कि वहां देश भर की वेश्याओं का जमावड़ा लगने वाला है और लगभग दस लाख वेश्याएं वहां ग्राहकों के आने का इंतजार कर रही हैं. इसके लिए वे तरह-तरह की तैयारियां कर रही हैं. 12 शहरों में ये मैच होंगे और हर शहर में वेश्याओं की भीड़ जमा होने वाली है और वे इसके लिए तैयारियां भी कर रही हैं. यह खबर 'इंडिपेंडेंट' समाचार पत्र ने दी है.

Advertisement

समाचार पत्र के अनुसार वहां की वेश्याएं इसके लिए खूब तैयारियां कर रही हैं, वे अंग्रेजी बोलना सीख रही हैं और डांस भी. उन्हें लगता है कि इससे वेश्यावृत्ति करने में आसानी होगी.

ब्राजील में वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता मिली हुई है और इसलिए वहां यह बिजनेस फल-फूल रहा है. वहां मिस प्रॉसटीट्यूट स्पर्धा भी होती है. यहां के शहर वेलो होरेंजेंत को तो बार कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड कहा जाता है. यहां 23 वेश्यालय हैं जिनमें 2,000 से ज्यादा वेश्याएं काम करती हैं. इनकी अपनी यूनियन भी है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार उन्हें अच्छे पैसे कमाने का मौका मिलेगा. वहां 2 लाख दर्शक आने वाले हैं.

20 करोड़ लोगों के इस देश में रोजगार के अभाव और अशिक्षा के कारण यह हालत पैदा हुई है. वहां लड़कियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है और इस कारण वे यह जोखिम भरा काम करती हैं. वहां 10 प्रतिशत महिलाएं अनपढ़ हैं और एक करोड़ 30 लाख को भरपेट खाना भी नहीं मिलता. हर साल वहां 42,785 महिलाओं की हत्या हो जाती है.

Advertisement

एक समय ऐसा भी था कि यहां सरकारी वेबसाइट पर वेश्याओं के लिए टिप्स भी डाली जाती थीं. उन्हें बताया जाता था कि कैसे ग्राहक को पटाएं और कैसे उनकी खातिर करें. बाद में इस हिस्से को वेबसाइट से हटा दिया गया.

ऐसा नहीं कि वहां के लोग इस बिजनेस के समर्थन में ही हैं. वहां की बड़ी ट्रेड यूनियन फेडरेशन ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई. उनका कहना है कि इस तरह से महिलाओं का शोषण हो रहा है.

Advertisement
Advertisement