scorecardresearch
 

'भारत रत्न वापस कर दो', ऑनलाइन गेम‍िंग पर घ‍िरे सच‍िन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के इस MLA ने समर्थकों संग मास्टर-ब्लास्टर का घर घेरा

मास्टर ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर के ख‍िलाफ उनके मुंबई में मौजूद घर के बाहर प्रदर्शन किया गया. दरअसल, सच‍िन तेंदुलकर द्वारा ऑनलाइन गेम‍िंग को प्रमोट करने पर उनके घर के बाहर महाराष्ट्र के व‍िधायक बच्चू कडु समर्थक संग पहुंच गए. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को न‍ियंत्र‍ित करने के लिए पुलिस की टीम पहुंची.

Advertisement
X
Protest Outside Sachin Tendulkar's House Over Online Gaming Ad (Twitter/ BACCHU KADU)
Protest Outside Sachin Tendulkar's House Over Online Gaming Ad (Twitter/ BACCHU KADU)

Protest Against Sachin Tendulakar on Online Gaming: क्रिकेट के भगवान सच‍िन तेंदुलकर ऑनलाइन गेम‍िंग को प्रमोट करने पर न‍िशाने पर आ गए हैं. मास्टर-ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर के ख‍िलाफ गुरुवार को उनके मुंबई में मौजूद घर के बाहर प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन महाराष्ट्र के न‍िर्दलीय विधायक बच्चू कडू (Bachchu Kadu) और उनके समर्थकों ने किया. 

Advertisement

बच्चू कडू ने प्रदर्शन को लेकर कई फोटो ट्व‍िटर पर शेयर किए. उन्होंने कई ट्ववीट कर प्रदर्शन की वजह भी बताई. बच्चू ने ल‍िखा, "भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से बार-बार पेटीएम फर्स्ट गैम्बल‍िंग विज्ञापनों को बंद करने का अनुरोध किया. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. हम तेंदुलकर के खिलाफ नहीं हैं लेकिन एक भारत रत्न व्यक्ति के लिए यह अशोभनीय है. या तो उन्हें विज्ञापन बंद कर देना चाहिए या फिर भारत रत्न लौटा देना चाहिए" 

कौन हैं बच्चू कडू, जिन्होंने तेंदुलकर के ख‍िलाफ मोर्चा खेला? 

ओमप्रकाश बाबाराव कडु (बच्चू कडू) महाराष्ट्र के अचलपुर से विधान सभा के एक स्वतंत्र सदस्य हैं.अचलपुर विधानसभा क्षेत्र अमरावती (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) का एक हिस्सा है. वह 2004 से 2019 तक लगातार चार बार महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए हैं. वो पूर्व में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. बच्चू वर्तमान में अपने खिलाफ एक मामले में दो साल की सजा काट रहे हैं. 

Advertisement

इससे पहले भी बच्चू कडू ने सच‍िन तेंदुलकर को ऑनलाइन गेम‍िंग को लेकर धमकाया था. उन्होंने सच‍िन तेंदुलकर को लीगल नोटिस भेजने की बात कही थी. 

 

Advertisement
Advertisement