लॉर्ड्स में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने यहां विशेष अभिनंदन समारोह में ब्रिटिश भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. मंगलवार शाम ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रंजन मथाई के आवास पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस मौके कप्तान धोनी ने मजाकिया लहजे में कहा, 'जब हर साल हम यहां आते हैं तो ऐसा महसूस होता है कि जैसे इस संपति के मालिक हम हैं.' उन्होंने कहा, 'लेकिन मजाक एकतरफ है लेकिन यह रस्म की तरह है कि हम जहां भी जाते हैं एक चीज समान है कि हम वहां अपने समुदाय के लोगों से मिलते हैं. यह वास्तव में हमें एक तरह से भारतीय सरजमीं पर होने का गर्व देता है.'
इसके बाद विराट कोहली, शिखर धवन, गौतम गंभीर और रविंद्र जडेजा सहित धोनी की टीम के साथियों ने इस गार्डन पार्टी में खुद का परिचय दिया जिसमें मंत्री, सांसद, भारतीय मूल के उद्योगपतियों के अलावा फारुख इंजीनियर, दिलीप वेंगसरकर और दिलीप दोषी जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने भी शिरकत की.