scorecardresearch
 

PSL के बाकी मैच कैसे कराएगा PCB..? UAE से अब तक नहीं मिली मंजूरी

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL-6) के बचे हुए मैचों के लिए अगर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से गुरुवार तक मंजूरी नहीं मिली, तो इसे टालना होगा.

Advertisement
X
File Photo of the PSL Trophy.(Twitter/ICC)
File Photo of the PSL Trophy.(Twitter/ICC)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीसीबी की सात सदस्यीय टीम पिछले एक सप्ताह से यूएई में है
  • अमीरात क्रिकेट बोर्ड से आवश्यक मंजूरी लेने की कोशिश में PCB

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL-6) के बचे हुए मैचों के लिए अगर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से गुरुवार तक मंजूरी नहीं मिली, तो इसे टालना होगा. पीसीबी ने छह फ्रेंचाइजी मालिकों को एक ऑनलाइन सत्र में सूचित किया है कि उसने पाकिस्तान सुपर लीग के शेष 20 मैचों की मेजबानी के अंतिम फैसले को गुरुवार तक के लिए टाल दिया है.

Advertisement

पीसीबी ने एक बयान में पुष्टि की कि उसे यूएई में संबंधित अधिकारियों से कुछ मंजूरी मिली हैस लेकिन कुछ मुद्दों को अभी भी हल करने की जरूरत है. पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘अगर गुरुवार दोपहर तक हमें स्पष्टता नहीं मिलती है, तो हमारे पास शेष 20 मैचों को स्थगित करने का अनुरोध करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.’

पीसीबी की सात सदस्यीय टीम पिछले एक सप्ताह से यूएई में है और अबु धाबी में मैचों की मेजबानी के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड के माध्यम से अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी लेने की कोशिश कर रही है.

एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि यूएई सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलो के कारण पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका से यूएई आने वाली सभी विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसलिए पीसीबी को मंजूरी मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘यूएई के अधिकारियों ने कुछ ऐसी शर्तें रखी हैं, जिससे पीसीबी के लिए वहां मैचों का आयोजन करना असंभव होगा.’

पीसीबी ने मार्च में स्थगित हुए लीग के बचे हुए 20 मैचों का आयोजन पहले एक से 20 जून तक कराची में कराने का फैसला किया था, लेकिन देश में कोविड-19 की निगरानी करने वाले ‘नेशनल कमंड और ऑपरेशन ऑथोरिटी’ की सलाह पर इसे यूएई में कराने का फैसला किया.

खान ने कहा, ‘ऑनलाइन चर्चा के बाद टीमों के मालिक इस बात पर सहमत हो गए कि अगर गुरुवार दोपहर तक इस मामले में कोई स्पष्टता नहीं मिली तो इन 20 मैचों को टाल दिया जाएगा.’
 

Advertisement
Advertisement