scorecardresearch
 

पुजारा, अश्विन ICC रैंकिंग में फिसले

चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भले ही एक पायदान नीचे खिसक गए लेकिन अब भी वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टॉप 10 में शामिल अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन आईसीसी की ताजा टेस्‍ट क्रिकेट रैंकिंग में भले ही एक पायदान नीचे खिसक गए लेकिन अब भी वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टॉप 10 में शामिल अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खत्‍म हुए पहले टेस्ट मैच के बाद पुजारा बल्लेबाजों की सूची में छठे जबकि अश्विन गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर हैं. भारत यह मैच 40 रन से हार गया था.

Advertisement

अन्य भारतीयों में विराट कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में 11वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि महेंद्र सिंह धोनी पांच पायदान नीचे 33वें स्थान पर खिसक गए हैं. रोहित शर्मा सात पायदान उपर 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि मैच में शतक जड़ने वाले शिखर धवन ने 31 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और वह 58वें स्थान पर काबिज हो गए हैं.

गेंदबाजों में अश्विन के बाद भारतीयों में प्रज्ञान ओझा का नंबर आता है जो दो पायदान नीचे खिसकने के बावजूद 11वें स्थान पर हैं. तेज गेंदबाजी के अगुआ जहीर खान सूची में 22वें स्थान पर बने हुए हैं. भारत की तरफ से पहली पारी में छह विकेट लेने वाले इशांत शर्मा छह पायदान उपर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि स्पिनर रविंद्र जडेजा एक पायदान नीचे 24वें स्थान पर खिसक गए हैं.

Advertisement

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दो पायदान उपर 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस बीच, श्रीलंका के कुमार संगकारा बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में 424 रन बनाने के साथ ही पांच पायदान की छलांग लगाकर बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. संगकारा ने इस मैच में 319 और 105 रन बनाए. संगकारा को अपने इस प्रयास से 58 रेटिंग अंक का फायदा हुआ. अब वह तीसरे नंबर पर काबिज शिवनारायण चंद्रपाल से तीन रेटिंग अंक आगे और शीर्ष पर चल रहे एबी डिविलियर्स से 33 अंक पीछे हैं.

ताजा रैंकिंग में न्यूजीलैंड के रोस टेलर पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. टेलर के अलावा न्यूजीलैंड के अन्य बल्लेबाजों में केन विलियमसन और ब्रैंडन मैकुलम शीर्ष 20 में शामिल हैं. इन दोनों ने ऑकलैंड टेस्ट में शतक जमाए थे. पहली पारी में 113 रन बनाने वाले विलियमसन चार पायदान उपर 19वें स्थान पर आ गए हैं जो उनके कॅरियर की बेस्‍ट रैंकिंग है. मैकुलम ने 15 पायदान की छलांग लगाई है और वह 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजों की सूची में तीन पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. यह उनके कॅरियर की बेस्‍ट रैंकिंग भी है. उनके साथी गेंदबाज टिम साउथी पहली बार टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे. वह चार पायदान चढ़कर दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

आईसीसी टेस्ट रैकिंग में भारत का दूसरा स्थान खतरे में
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 40 रन से गंवाने के बाद भारत का आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान खतरे में पड़ गया है. ऑस्ट्रेलिया अगर गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहता है तो भारत नीचे खिसक जाएगा. भारत अभी दूसरे स्थान पर काबिज है लेकिन वह न्यूजीलैंड से दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका 133 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है. ऑस्ट्रेलिया 111 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

सीरीज का रिजल्‍ट कुछ भी हो, इससे दक्षिण अफ्रीका की सेहत पर असर नहीं पड़ेगा और वह नंबर एक बना रहेगा हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे स्थान के लिये कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा. सीरीज जीतने पर ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. ऐसी स्थिति में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 14 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के परिणाम का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आईसीसी के बयान के अनुसार यदि भारत दूसरा टेस्ट मैच भी नहीं जीत पाता है तो आस्ट्रेलिया को दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिये सीरीज केवल ड्रा करवानी होगी. यदि आस्ट्रेलिया सीरीज गंवा देता है तो उसकी तालिका में उसकी स्थिति में बदलाव नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement