चेतेश्वर पुजारा (86) और अर्पित वासवदा (96) की बेहतरीन पारियों की बदौलत सौराष्ट्र ने शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी के तहत सरदार पटेल बी ग्राउंड में हुए पश्चिम क्षेत्र के मैच में महाराष्ट्र को 63 रनों से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे सौराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 303 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम अंकित बावने (नाबाद 110) की शतकीय पारी के बावजूद निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 240 रन ही बना सकी.
बावने टूर्नामेंट में दूसरी बार दुर्भाग्यशाली रहे. इससे पहले 11 नवंबर को बड़ौदा के खिलाफ हुए मैच में भी बावने ने शतक लगाया था, हालांकि उनकी टीम हार गई थी. बावने के अलावा नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए अनुपम संखलेचा (38) महाराष्ट्र के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे.
सौराष्ट्र के लिए सिद्धार्थ त्रिवेदी ने तीन और धर्मेद्र सिंह जडेजा ने दो विकेट हासिल किए. इससे पहले, शेल्डन जैक्सन (53) ने सौराष्ट्र को अच्छी शुरुआत दिलाई, जिसे पुजारा और वासवदा ने अच्छे स्कोर में तब्दील करने में कोई चूक नहीं की.
चिराग जानी (33) ने आखिरी ओवरों में अच्छे हाथ दिखाए और 24 गेंदों में एक चौका और दो छक्के जड़े.
इनपुटः IANS