scorecardresearch
 

द्रविड़ पर भारी फिंच की पारी, पुणे की पहली जीत

आरोन फिंच के तूफानी अर्धशतक से पुणे ने टी-20 लीग 6 में राजस्थान को एकतरफा मैच में सात विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की.

Advertisement
X
4

आरोन फिंच के तूफानी अर्धशतक से पुणे ने टी-20 लीग 6 में राजस्थान को एकतरफा मैच में सात विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की.

Advertisement

टी-20 लीग 6 में पहला मैच खेल रहे फिंच की 53 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली 64 रन की पारी से पुणे ने राजस्‍थान के 146 रन के लक्ष्य को 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बनाकर हासिल कर लिया.

फिंच ने रोबिन उथप्पा (32) के साथ पहले विकेट के लिए 58 जबकि रोस टेलर (17) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी भी की. युवराज सिंह ने अंत में 23 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन की पारी खेली. राजस्‍थान ने कप्तान राहुल द्रविड़ के 54 रन की बदौलत पांच विकेट पर 145 रन का स्कोर खड़ा किया था.

पुणे की तीन मैचों में यह पहली जीत है जबकि द्रविड़ की टीम को तीन मैचों में पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा है. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पुणे को फिंच और उथप्पा की सलामी जोड़ी ने सिर्फ 4.5 ओवर में 58 रन जोड़कर तूफानी शुरुआत दिलाई. फिंच ने टी-20 क्रिकेट में पदार्पण कर रहे स्पिनर हरमीत सिंह की गेंद पर चौके के साथ खाता खोला. उन्होंने इसके बाद एस श्रीसंत और हरमीत पर छक्के भी जड़े.

Advertisement

उथप्पा ने भी आक्रामक तेवर अपनाए. उन्होंने हरमीत पर लगातार दो चौके मारने के बाद श्रीसंत के ओवर में दो छक्के और एक चौके की मदद से 21 रन जुटाए. उथप्पा हालांकि जेम्स फाल्कनर की गेंद पर शॉट मिड विकेट पर द्रविड़ के शानदार कैच का शिकार बने. उन्होंने 16 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे. फिंच ने सिद्धार्थ त्रिवेदी का स्वागत दो चौकों के साथ किया जबकि केवोन कूपर पर छक्के के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

रोस टेलर (17) ने हरमीत पर छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर की अंतिम गेंद पर इसी शाट को दोहराने की कोशिश में मिडविकेट बाउंड्री पर ब्रैड हाज को आसान कैच दे बैठे. पुणे की टीम को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 34 रन की दरकार थी. मेजबान टीम जब लक्ष्य से 15 रन दूर थी तब फाल्कनर ने फिंच को बोल्ड कर दिया लेकिन यह बल्लेबाज अपना काम कर चुका था.

युवराज और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 01) को इसके बाद टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में कोई परेशानी नहीं हुई. इससे पहले द्रविड़ ने 48 गेंद में आठ चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेलने के अलावा अजिंक्य रहाणे (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी भी की.

Advertisement

राजस्थान की टीम एक समय एक विकेट पर 81 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन राहुल शर्मा (16 रन पर दो विकेट) और युवराज सिंह (27 रन पर दो विकेट) ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पुणे को अच्छी वापसी दिलाई. ब्रैड हाज (19 गेंद में नाबाद 22) और जेम्स फाकनर (14 गेंद में नाबाद 19) ने अंतिम ओवरों में कुछ अच्छे शाट खेलते हुए रायल्स को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

राजस्थान की शुरुआत खराब रही और उसने मैच की पहली गेंद पर ही कुशाल परेरा का विकेट गंवा दिया जिन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पगबाधा आउट किया. द्रविड़ और सलामी बल्लेबाज रहाणे ने इसके बाद सतर्कता के साथ बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले के छह ओवर में 44 रन जोड़े. द्रविड़ ने मैथ्यूज के ओवर में दो चौके मारने के अलावा अशोक डिंडा पर भी दो चौके जड़े.

राजस्थान की स्थिति मजबूत हो रही थी और पुणे को वापसी के लिए विकेट की जरूरत थी. ऐसे समय में लेग स्पिनर राहुल ने रहाणे को शार्ट कवर पर मैथ्यूज के हाथों कैच कराकर टीम को राहत दी. रहाणे ने 27 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे. द्रविड़ ने युवराज की गेंद पर एक रन के साथ 43 गेंद में टी-20 लीग का अपना नौवां और मौजूदा टूर्नामेंट का दूसरा अर्धशतक पूरा किया.

Advertisement

युवराज ने हालांकि इसी ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी (01) को मिशेल मार्श के हाथों कैच कराकर टीम का स्कोर तीन विकेट पर 85 रन कर दिया. द्रविड़ भी इसके बाद रन गति बढ़ाने की कोशिश में युवराज की गेंद को हवा में खेल गए और रोस टेलर ने एक हाथ से शानदार कैच लपकते हुए उनकी पारी का अंत किया.

दिनेश याग्निक (12) ने युवराज के ओवर में दो चौके जड़कर 24 गेंद के बाउंड्री के सूखे को समाप्त करने के अलावा 15वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. वह हालांकि अगले ओवर में राहुल की गेंद को स्कूप करने की कोशिश में टी सुमन को कैच दे बैठे. हाज और फाल्कनर ने इसके बाद 4.1 ओवर में 39 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement
Advertisement