scorecardresearch
 

पंजाब ने मुंबई को 76 रनों से हराया‍

ट्वेंटी-20 लीग के करो या मरो मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को 76 रनों से करारी शिकस्‍त दे दी. पंजाब द्वारा दिए गए 164 रन के लक्ष्‍य के जवाब में मुंबई की पूरी टीम 12.5 ओवर में 87 रन बनाकर आउट हो गई.

Advertisement
X

मुनाफ पटेल के पंजे पर भार्गव भट का चौका भारी पड़ गया. पंजाब ने अंकतालिका में शीर्ष पर चल रहे मुंबई को 76 रन से करारी शिकस्त देकर ट्वेंटी-20 लीग प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी. मुनाफ ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 21 रन देकर पांच विकेट लिये लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों ने उनके प्रयास पर पानी फेरने में कोई कोताही नहीं बरती.

Advertisement

मुंबई को इस तरह से 11वें मैच में तीसरी हार झेलनी पड़ी हालांकि वह अब भी 16 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर है. पंजाब ने दसवें मैच में चौथी जीत दर्ज की जिससे उसके आठ अंक हो गये हैं. उसकी राह अब भी मुश्किल है क्योंकि बाकी बचे चारों मैच जीतने पर ही वह प्ले ऑफ के बारे में सोच सकता है.

मुनाफ की धारदार गेंदबाजी के बावजूद पंजाब शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों शॉन मार्श (43), दिनेश कार्तिक (30) और एडम गिलक्रिस्ट (28) की उपयोगी पारियों से आठ विकेट पर 163 रन बनाने में सफल रहा. पंजाब के उलट उसका शीर्ष क्रम बुरी तरह लडखड़ा गया.

तीसरे ओवर में सचिन तेंदुलकर के आउट होने से उसका विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ तो फिर वह आखिर तक नहीं थमा. उसकी पूरी टीम 12.5 ओवर में 87 रन पर ढेर हो गयी और इस तरह से अब तक चमकदार प्रदर्शन करने वाली तेंदुलकर की टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. बायें हाथ के स्पिनर भार्गव भट ने 22 रन देकर चार विकेट लिये जबकि प्रवीण कुमार ने 19 रन के एवज में दो विकेट निकाले. भट ने आखिरी तीन विकेट तो चार गेंद के अंदर लिये और अगले मैच में उनके पास अब हैट्रिक का मौका होगा.

Advertisement

पंजाब की पारी
मुनाफ पटेल ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 21 रन देकर पांच विकेट लिये लेकिन इसके बावजूद पंजाब ट्वेंटी-20 लीग के इस करो या मरो मैच में मुंबई के खिलाफ आठ विकेट पर 163 रन बनाने में सफल रहा.

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी पंजाब के बल्लेबाजों ने शुरू में गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों के ढीले रवैये का फायदा उठाकर 15वें ओवर तक दो विकेट पर 124 रन बना दिये थे. मुंबई के गेंदबाजों ने हालांकि इसके बाद अच्छी वापसी की और 29 रन के अंदर छह विकेट निकाल दिये.

पंजाब की तरफ से शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. इनमें से शॉन मार्श ने सर्वाधिक 43 रन बनाये जबकि दिनेश कार्तिक ने 31 और कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने 28 रन का योगदान दिया. मुंबई के लिये मुनाफ के अलावा लसिथ मालिंगा ने 24 रन देकर दो विकेट लिये. पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

पॉल वलथाटी (14) लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे और तीन दर्शनीय चौके जड़ने के बाद मुनाफ की शॉर्ट पिच गेंद पर सीमा रेखा पर आसान कैच थमा बैठे. गिलक्रिस्ट अधिकतर समय संघर्ष करते ही नजर आये. वह जब 14 रन पर थे तब उनके हमवतन एंड्रयू साइमंड्स ने उनका आसान सा कैच टपकाया. उन्होंने इसके बाद रोहित शर्मा की गेंद पर लॉन्‍ग ऑन पर छक्का जड़ा लेकिन वह दस ओवर तक क्रीज पर टिके रहने के बावजूद अपने पुराने तेवर नही दिखा पाये.

Advertisement

मालिंगा ने अपने पहले स्पेल के एक ओवर में बाउंसर पर गिलक्रिस्ट का हेलमेट थर्रा दिया था. वह जब 11वें ओवर में फिर गेंदबाजी के लिये आये तो इस बार बाउंसर गिलक्रिस्ट के बल्ले को चूमकर विकेटकीपर अंबाती रायुडु के दस्तानों में चला गया. कार्तिक ने भी 11 रन के निजी योग पर जीवनदान मिलने के बाद टी सुमन पर लगातार दो चौके जड़कर उन्हें आक्रमण से हटाया. जब लग रहा था कि मार्श और कार्तिक टीम को बड़े स्कोर तक ले जाएंगे तब मुनाफ के ओवर में या यूं कहें कि कीरेन पोलार्ड के बेमिसाल कैच ने पासा पलट दिया.

मुनाफ की गेंद को मार्श ने अच्छी तरह से पुल किया लेकिन पोलार्ड ने डीप मिडविकेट पर दौड़ लगाकर दोनों हाथ से सीमा रेखा पार जा रही गेंद को कैच में तब्दील कर दिया. अपनी 34 गेंद की पारी में पांच चौके लगाने वाले मार्श भी हतप्रभ थे. मुनाफ ने इसी ओवर में नये बल्लेबाज डेविड हस्सी को वापस चलता किया.

मनदीप सिंह (8) ने कुलकर्णी पर छक्का जड़कर खाता खोला लेकिन मालिंगा के अगले ओवर में वह गफलत में रन आउट हो गये. मुनाफ ने इसके बाद अपने अंतिम ओवर में कार्तिक और रेयान हैरिस (6) को आउट किया जबकि मालिंगा ने प्रवीण कुमार (2) की गिल्लियों को बिखेरा.

Advertisement

टीमें इस प्रकार है:
पंजाब:
पॉल वल्थाती, एडम गिलक्रिस्ट, शॉन मार्श, दिनेश कार्तिक, मनदीप सिंह, डेविड हसी, रयान हैरिस, प्रवीण कुमार, बिपुल शर्मा, शलभ श्रीवास्तव, भार्गव भट्ट.
मुंबई: एंड्रू सायमंड्स, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, रोहित शर्मा, लसिथ मलिंगा, के. ए. पोलार्ड, धवल कुलकर्णी, अंबाती रायडू, टी. सुमन, एडन ब्लिजर्ड.

Advertisement
Advertisement