नए सीजन का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरी पंजाब की टीम जोश से तरो ताजा थी तो युवराज सिंह के बिना उतरे पुणे शुरूआत से बिखरी-बिखरी दिखी. सिर्फ 53 रन पर पुणे के टॉप ऑर्डर के 6 बल्लेबाज पवेलियन पहुंच गए मैच पर पंजाब ने पूरी तरह शिकंजा कस लिया.
मुश्किल घड़ी में अभिषेक नायर और मिचेल मार्श ने स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुणे की टीम 100 का आंकडा छूने में भी नाकाम रही.
टूर्नामेंट के पहले मैच में हैदराबाद के हाथों हार का सामना कर चुकी पुणे के लिए इस मैच में कुछ भी सही नहीं गया. खेल के तीन विभागों में उसने लचर प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, किसी भी क्षेत्र में पुणे की टीम ने ऐसा कुछ खास नहीं किया, जिससे वह अपने मजबूत तमगे को न्यायसंगत ठहरा सके.
पुणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर महज 99 रन बनाए. सभी बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों के सामने संर्घष करते आए. इस पिच पर जहां पुणे के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए, वहीं पंजाब के बल्लेबाजों ने पुणे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
पंजाब के सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा ने 28 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा मंदीप सिंह ने 31 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने अशोक डिडा के एक ओवर में पांच चौके जड़ते हुए 21 रन बटोरे.
पुणे की ओर से सबसे ज्यादा नायर ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर सका. पुणे के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
अपने घर में खेल रही पुणे की टीम के खिलाड़ी रोबिन उथप्पा, मार्लन सैमुएल्स, रॉस टेलर, एंजेलो मैथ्यूज जैसे बड़े नामों ने पुणे के दर्शकों को काफी निराश किया.
सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा और मनीष पांडेय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके. एक रन के कुल योग पर मनीष बगैर खाता खोले प्रवीण कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए. दूसरे विकेट लिए सुमन और उथप्पा ने केवल 20 रन जोड़े. 21 रनों के कुल योग पर सुमन अजमर महमूद की गेंद पर प्रवीण कुमार को कैच थमा बैठे.
पंजाब के गेंदबाजों ने पुणे के बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए. शुरू के पांच ओवरों में पुणे केवल 21 रन बना पाया. तीसरे विकेट के लिए मार्लन सैमुएल्स और उथप्पा केवल सात रन ही जोड़ सके. सैमुएल्स दूसरे रन लेने के चक्कर में 3 रन बनाकर रन आउट हो गए. उन्हें पीयूष चावला ने रन आउट किया.
नौ ओवरों तक क्रीज पर मौजूद रहे उथप्पा भी कुछ खास कमाल करने में नाकायाब रहे. उन्होंने 23 गेंदों में 19 रन बनाए. 53 रनों के कुल योग पर गुरकीरत सिंह ने सीमा रेखा पर एक शानदार कैच लपकते हुए रॉस टेलर (15) को पवेलियन की राह दिखाई. मिशेल मार्श ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर अपनी टीम की रन गति को बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह भी आठ गेंदों पर एक चौका एक छक्का लगाकर 15 रन बनाकर आउट हो गए.
युवराज सिंह पीठ में समस्या होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए. पंजाब की ओर से प्रवीण कुमार और अजहर महमूद ने दो-दो विकेट हासिल किए. मनन वोहरा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.