खेलों में हरियाणा के युवाओं के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब सरकार स्कूलों में खेलों को अनिवार्य विषय बनाने पर विचार कर रही है.
उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल बोले
पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने एक निजी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हम स्कूली स्तर पर इसे अंग्रेजी, पंजाबी की तरह अनिवार्य विषय बनाने की सोच रहे हैं.’ उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब के लिये पदक जीतने वाले 306 खिलाड़ियों को 15 करोड़ 34 लाख रूपये के पुरस्कार दिए. खेल मंत्रालय का भी प्रभार देखने वाले बादल ने कहा कि वह इस मामले में पंजाब खेल विभाग के शीर्ष अधिकारियों से बात करेंगे.
इनपुट: भाषा