scorecardresearch
 

विदेशों में जीतना है तो रन बनाना पड़ेगाः जहीर खान

टीम इंडिया की ओर वर्तमान में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि भारत को विदेशी धरती पर जीतने के लिए तब तक संघर्ष करते रहना पड़ेगा जब तक उसके बल्लेबाज अपने खेल में सुधार कर लगातार बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करते.

Advertisement
X
जहीर खान
जहीर खान

टीम इंडिया की ओर वर्तमान में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि भारत को विदेशी धरती पर जीतने के लिए तब तक संघर्ष करते रहना पड़ेगा जब तक उसके बल्लेबाज अपने खेल में सुधार कर लगातार बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करते. विदेशी सरजमीं पर भारत का लचर प्रदर्शन हाल में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में भी जारी रहा जिसमें उसे 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पांच टेस्टों की सीरीज के अंतिम दो मैच को भारत तीन अंतिम के भीतर हार गया.

Advertisement

जहीर खान ने एक खेल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे हमेशा से लगता है कि अगर आपने पहली पारी में 350 से अधिक रन बनाए हैं तो आप मैच में बने हुए हो. अगर आप इस स्कोर को हासिल नहीं करते तो आपको हमेशा वापसी करने की कोशिश करनी पड़ती है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने विदेशों में जो भी सफलता हासिल की है उसमें अहम यह था कि हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया. उसके बाद हम विकेट चटकाने की कोशिश करते थे.’ बायें हाथ के इस स्विंग गेंदबाज ने संकेत दिए कि आगामी चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी20 में उनके खेलने की संभावना नहीं हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं.

चैम्पियन्स लीग टी20 का आयोजन भारत में चार विभिन्न स्थलों पर 13 सितंबर से चार अक्टूबर तक किया जाएगा.

Advertisement

जहीर ने 14 साल के अपने करियर में भारत की ओर से 92 टेस्ट और 200 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियन्स की आरे से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए जहीर के हाथ में चोट लगी थी.

जहीर ने इंग्लैंड में भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर रखी और उन्होंने कहा कि लार्डस टेस्ट में जीत के बाद इशांत शर्मा को गंवाने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा.

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘अगर लंबी सीरीज में कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और प्रभाव छोड़ रहा है तो यह अहम होता है. हमें इसकी कमी खली. इस अनुभव से आप काफी कुछ सीख सकते हो. पूरा गेंदबाजी आक्रमण युवा है.’

Advertisement
Advertisement