scorecardresearch
 

इंडोनेशिया ओपनः बर्थडे गर्ल सिंधु पहुंचीं क्वार्टर फाइनल में

गुरुवार को अपना 23वां जन्मदिन जापान की अया ओहोरी को हराकर मनाया.

Advertisement
X
पीवी सिंधु (getty)
पीवी सिंधु (getty)

Advertisement

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने गुरुवार को अपना 23वां जन्मदिन जापान की अया ओहोरी को हराकर मनाया.

उन्होंने वर्ल्ड नंबर-16 ओहोरी को 21-17, 21-14 से मात दी, मुकाबला 36 मिनट तक चला. यह पांच मैचों में इस जापानी प्रतिद्वंद्वी पर उनकी पांचवीं जीत है. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं.

अब उनका सामना चीन की बिंगजियाओ ही से होगा. सिंधु ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-15, 19-21, 21-13 से मात देकर पहले दौर का मुकाबला जीता था.

इस बीच अपने पहले मुकाबले में चीनी दिग्गज लिन डैन पर अप्रत्याशित जीत दर्ज करने वाले एचएस प्रणॉय भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. वर्ल्ड नंबर-13 प्रणॉय ने 15वें नंबर के चीनी ताइपे के जु वेई वांग को तीन गेमों में तक चले मुकाबले में 21-23, 21-15, 21-13 से हराया. क्वार्टर फाइनल में प्रणॉय का सामना चीन के वर्ल्ड नंबर-3 शी युकी से होगा.

Advertisement

उधर, साइना नेहवाल और समीर वर्मा हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वर्ल्ड नंबर-10 साइना को महिला एकल के मैच में चीन की युफेई चेन के हाथों 18-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा.

वर्ल्ड नंबर-5 चेन ने साइना को 40 मिनट में मात देकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा. समीर डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन की चुनौती से पार नहीं पा सके और टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वर्ल्ड नंबर-1 एक्सेल्सन ने समीर को 21-15, 21-14 से पराजित किया.

Advertisement
Advertisement