scorecardresearch
 

थाईलैंड ओपन: स्टार शटलर सिंधु क्वार्टर फाइनल में, प्रणॉय बाहर

सिंधु ने हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-16 21-14 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.

Advertisement
X
पीवी सिंधु
पीवी सिंधु

Advertisement

ओलंपिक रजत पदक विजेता भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने थाईलैंड ओपन विश्व सुपर सीरीज 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-16 21-14 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई, जहां उनका सामना अमेरिका की सोनिया चीह से होगा.

राष्ट्रमंडल खेल 2014 के स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के कांता सुनेयामा के खिलाफ 18-21 21-18 19-21 से हार गए.

उधर, चौथे वरीय एसएस प्रणॉय को इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो के खिलाफ सीधे गेम में 18-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा.

मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारत की पुरुष युगल जोड़ी भी अच्छी चुनौती पेश करने के बावजूद 16वें नंबर की जापानी जोड़ी हिरोयुकी एंडो और युता वातानाबे के खिलाफ 24-22 13-21 19-21 से हार गई.

Advertisement

सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी को भी युकी कानेको और मायु मात्सुमोतो की जापान की जोड़ी के खिलाफ 11-21 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement