कोर्ट में कई कारनामे करने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के लिए 2017 का साल भी बेहद शानदार रहा और साल के अंत में भी उन्होंने रिकॉर्ड बना ही दिए.
प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स इंडिया ने 2017 को 100 भारतीय हस्तियों की सूची जारी की है, जिसमें वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने न सिर्फ अपनी जगह बनाई, बल्कि मैगजीन की कवर गर्ल भी बनी हैं. वह इस लिस्ट में नाम बनाने वाली देश की सबसे युवा हस्ती बन गई हैं. क्रिकेट के दीवाने इस देश में 3 क्रिकेटरों के बाद वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गैरक्रिकेटर खिलाड़ी बन गई हैं.
फोर्ब्स ने 5 अलग-अलग हस्तियों के साथ 5 अलग कवर पेज बनाए हैं, जिसमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष अभिनेता शामिल किए गए हैं. 3 महिलाओं में 2 अभिनेत्री (प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा) और एक खिलाड़ी (पीवी सिंधु) हैं, जबकि अभिनेताओं में शाहिद कपूर और राजकुमार राव को कवर पेज पर जगह मिली है.
#ForbesIndiaCeleb100 | Ace badminton player @Pvsindhu1 is our cover girl for the 2017 Forbes India Celebrity issue. She's also the youngest celebrity on our list #Celebrity100 pic.twitter.com/nxeyjJ1XuP
— Forbes India (@forbes_india) December 22, 2017
फोर्ब्स ने 100 दिग्गज कमाऊ हस्तियों में शामिल करने के लिए 1 अक्टूबर 2016 से 30 सितंबर, 2017 के बीच कमाई का आधार बनाया. पिछले साल इस लिस्ट में बॉलीवुड और क्रिकेट का जलवा था क्योंकि 46 एक्टर और 15 क्रिकेटर्स (21 खिलाड़ियों में से) शामिल थे.
2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधु 57.25 करोड़ रुपये (2017) की कमाई के साथ वह इस लिस्ट में ओवरऑल 13वें नंबर और बतौर महिला तीसरे नंबर पर हैं. फोर्ब्स ने इस लिस्ट में 21 महिला हस्तियों में शामिल किया, जिसमें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ओवरऑल 7वें और बतौर महिला पहले पायदान पर हैं. उनकी 2017 में 68 करोड़ रुपये की कमाई रही.
इस लिस्ट में देश के 21 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली 2017 में 100.72 करोड़ की कमाई के साथ ओवरऑल तीसरे और बतौर खिलाड़ी पहले पायदान पर हैं. देश के अमीर खिलाड़ियों में विराट के बाद सचिन तेंदुलकर (82.50 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (63.77 करोड़), पीवी सिंधु (57.25 करोड़) और आर अश्विन (34.67 करोड़) शीर्ष 5 खिलाड़ियों में शुमार हैं.
लिस्ट में 3 बैडमिंटन खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. सिंधु के बाद साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत (6.13 करोड़) सबसे अमीर खिलाड़ी हैं. साइना नेहवाल 31 करोड़ की कमाई के साथ ओवरऑल लिस्ट में 29वें और श्रीकांत (6.13 करोड़) 83वें पायदान पर हैं.
सिंधु और प्रियंका चोपड़ा के अलावा दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा समेत 17 महिलाओं को शामिल किया गया है.
वहीं 63.7 लाख रुपए प्रतिदिन की कमाई के साथ सलमान खान (232.83 करोड़ 2017 में) पहले पायदान पर हैं, जबकि शाहरुख खान दूसरे पायदान पर हैं.