scorecardresearch
 

फ्लाइट में 'बदसलूकी' से भड़कीं सिंधु, इंडिगो ने दी सफाई- ड्यूटी कर रहा था कर्मचारी

उन्होंने शनिवार को कई ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की.

Advertisement
X
पीवी सिंधु
पीवी सिंधु

Advertisement

भारत की वर्ल्ड नंबर-2 बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने विमान में उनके साथ हुई 'बदसलूकी' का मुद्दा सोशल मीडिया पर उठाया है. उन्होंने शनिवार को कई ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की. हालांकि बाद में इंडिगो प्रबंधन ने इस मामले में अपनी सफाई दी है. रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने ट्वीट में लिखा, 'बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि 4 नवंबर को फ्लाइट संख्या- 6E 608 से मुंबई की उड़ान के दौरान मेरा बहुत बुरा अनुभव रहा.' उन्होंने ग्राउंड स्टाफ अजितेश का नाम लिया.

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'ग्राउंड स्टाफ (कप्तान) श्री अजितेश ने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और बुरी तरह पेश आए. जब एयर होस्टेस सुश्री आशिमा ने उससे यात्रियों (मेरे साथ) के साथ ठीक से व्यवहार करने की सलाह देने की कोशिश की, तो मुझे हैरानी है कि उनके साथ भी वह (ग्राउंड स्टाफ) बुरी तरह पेश आया. यदि एेसे लोग इंडिगो जैसी प्रतिष्ठित एयरलाइंस के लिए काम करते हैं, तो वह (एयरलाइंस) अपनी प्रतिष्ठा (@ इंडिगो 6 ई) गंवा देगी.'

Advertisement

इसके बाद सिंधु ने लिखा-

यह पहला वाकया नहीं है, जब भारतीय खिलाड़ियों के साथ विमान में बुरा बर्ताव हुआ हो. पहले भी सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह क्रमशः ब्रिटिश एयरवेज और जेट एयरवेज की आलोचना कर चुके हैं.

इंडिगो ने अपना बयान जारी कर ऐसा कहा है-

पीवी सिंधु फ्लाइट 6 ई 608 (हैदराबाद से मुंबई) पर सवार हुईं. उनका लेगज ओवरसाइज था, जो सामान रखने की जगह के लिए फिट नहीं था. उनसे कहा गया कि उनके सामान को हम कार्गो में रखवा देते हैं. सभी कस्टमर्स के लिए एक जैसे नियम हैं.

ज्यादा बड़ा लगेज अन्य कस्टमर्स की असुविधा का कारण बना सकता है. इससे विमान सुरक्षा को भी खतरा पहुंच सकता है. पूरी बातचीत के दौरान इंडिगो ग्राउंड ऑपरेशन मेंबर शांत रहे. लगातार अनुरोध के बाद आखिरकार उनके मैनेजर केबिन से उस बड़े बैग को हटाने के लिए राजी हो गए. इसके बाद हमने उनके लगेज को कार्गो में रखवा दिया. जिसे बाद में उन्हें (सिंधु) अरावइल पर सौंप दिया गया.

सिंधु की खेल उपलब्धियों पर हमें बेहद गर्व है. हालांकि, इंडिगो के लिए सुरक्षा सर्वोपरि है. हमें उम्मीद है कि सुश्री सिंधु इस बात की सराहना करेंगे कि हमारे सहयोगी सुरक्षा और विश्वसनीय सेवा के मद्देनजर सिर्फ अपना कर्तव्य निभा रहे थे.

Advertisement

सिंधु के पिता ने इंडिगो की सफाई के बाद ऐसा जवाब दिया-

उधर, पीवी सिंधु के पिता  पीवी रमन्ना ने कहा है, 'हमें उम्मीद है कि बुरे बर्ताव के लिए इंडिगो अपने स्टाफ पर कार्रवाई करेगा. सिंधु का ट्वीट लगेज को लेकर नहीं, बल्कि विमान स्टाफ के अशिष्ट व्यवहार पर था. हम उसी लगेज के साथ कई बार यात्रा कर चुके हैं, लेकिन कहीं कोई समस्या नहीं आई. फिलहाल सिंधु को अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है. वह इन दिनों अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेल रही हैं.'

Advertisement
Advertisement