रियो ओलिंपिक-2016 की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने नए अवतार में दस्तक दी है. उन्होंने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. यह फोटो स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड इंडिया मैगजीन के कवर पेज पर है.
22 साल की हैदराबादी बैडमिंटन स्टार सिंधु के इस ग्लैमरस लुक को मैगजीन के कवर पेज पर देख उनके फैंस लगातार लाइक कर रहे हैं. फोटो शेयर करने के पहले दो घंटे के दौरान करीब 25000 लोगों ने इसे लाइक किया है.
जून में वह फैशन मैगजीन- वर्व के कवर पेज पर दिखी थीं-
दरअसल, पीवी सिंधु को स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड इंडिया मैगजीन ने सिंधु को इसी महीने एक समारोह में स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया था. साथ ही उनके कोच पी. गोपीचंद को कोच ईयर ऑफ द ईयर का सम्मान दिया. जबकि लिविंग लीजेंड के तौर मिल्खा सिंह रहे.
पीवी सिंधु आंध्र प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर, ग्रुप-1 अधिकारी नियुक्त की गई हैं. कुछ ही दिन पहले हैदराबाद में मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सिंधु को ऑफर लेटर प्रदान किया था.