scorecardresearch
 

स्टार शटलर पीवी सिंधु पद्म भूषण के लिए नामित, खेल मंत्रालय ने की अनुशंसा

पीवी सिंधु को इससे पहले 2015 में चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्मश्री दिया गया था.

Advertisement
X
पीवी सिंधु
पीवी सिंधु

Advertisement

22 साल की स्टार शटलर पीवी सिंधु को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भषूण के लिए नामित किया गया है. खेल मंत्रालय ने वर्ल्ड नंबर-4 बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु के नाम की अनुशंसा की है. रियो ओलिंपिक-2016 की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने हाल ही में कोरिया ओपन सुपर सीरीज पर कब्जा जमा जमाया था, हालांकि उसके बाद वह जापान ओपन की खिताबी दौड़ में नहीं पहुंच पाई थीं.

पीवी सिंधु को इससे पहले 2015 में चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्मश्री दिया गया था. 2016 में उन्हें सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. जबकि 2013 में उन्होंने अर्जुन अवॉर्ड हासिल किया था. इसके साथ ही वह साइना नेहवाल और पुलेला गोपीचंद के एलिट क्लब में शामिल हो जाएंगी.

सिंधु ने इस साल सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब, इंडिया ओपन खिताब के अलावा कोरिया ओपन पर कब्जा किया. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप -2017 में वह इतिहास रचने से चूक गई थीं, तब फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा (वर्ल्ड नंबर-12) ने उन्हें 21-19, 20-22, 22-20 से मात दी थी.

Advertisement
Advertisement