पीवी सिंधु को जिस जीत की तलाश थी वो उन्हें मिल गई. सिंधु ने चाइना ओपन का खिताब जीत लिया है. फाइनल में मुकाबले में उन्होंने चीन की सुन यू सीधे गेम में शिकस्त दी. रियो ओलंपिक के बाद से सिंधु का फॉर्म उनका साथ नहीं देर रहा था. जिसकी वजह से उन्हें कुछ टूर्नामेंटों में हार का सामना करना पड़ा.
सिंधु ने जीता चाइना ओपन का खिताब
रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु और सुन यू के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-11 से जीता, तो दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया और 21-17 से दूसरे गेम अपने नाम किया. दोनों के बीच आखिरी गेम में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. सिंधु ने दबाव में बेहद शानदार खेल दिखाया और निर्णायक गेम 21-11 से जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. यह लगातार तीसरा साल है जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में कोई भारतीय महिला खिलाड़ी पहुंची हैं. साल 2014 में साइना नेहवाल ने यहां खिताब जीता था लेकिन 2015 में उन्हें ली जुरुक्सई के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
Congratulations to @Pvsindhu1 for her first super series title. Well played! #ChinaOpen
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2016
Way to go @Pvsindhu1!! Congratulations on winning #ChinaOpen!!
— sachin tendulkar (@sachin_rt) November 20, 2016
हौसले सातवें आसमान पर
सेमीफाइनल में सिंधु ने कोरिया की सुंग जी ह्यून को एक घंटे 24 मिनट के मैराथन संघर्ष में शनिवार को 11-21, 23-21, 21-19 से हराया था. बहरहाल इस शानदार जीत से यकिनन सिंधु का हौसला बढ़ा होगा. आने वाले में मुकाबलों में उनसे ऐसे ही जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.