वर्ल्ड कप फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा की कार्यकारिणी में जर्मन सदस्य थियो ज्वानजिगर के अनुसार कतर 2002 के वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा. ज्वानजिगर ने स्पोर्ट बिल्ड प्लस को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि आखिर में 2022 का वर्ल्ड कप कतर में नहीं होगा.’
जर्मन फुटबॉल महासंघ के पूर्व प्रमुख ने कहा कि गर्मियों में बहुत अधिक तापमान होने के कारण कतर फुटबाल की सबसे बड़े वैश्विक प्रतियोगिता की मेजबानी गंवा सकता है. फीफा प्रवक्ता से जब इस बयान के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘जैसे कि ज्वानजिगर ने स्वयं कहा है कि यह उनके निजी विचार हैं.’
ज्वानजिगर ने कहा, ‘चिकित्सकों ने कहा कि वे गर्मियों में इस तरह की परिस्थियितों में वर्ल्ड कप के आयोजन की गारंटी नहीं दे सकते. मैंने प्रोटोकाल में यह बात रखी थी.’