scorecardresearch
 

कतर में नहीं होगा 2022 का फुटबॉल वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा की कार्यकारिणी में जर्मन सदस्य थियो ज्वानजिगर के अनुसार कतर 2002 के वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा. ज्वानजिगर ने स्पोर्ट बिल्ड प्लस को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि आखिर में 2022 का वर्ल्ड कप कतर में नहीं होगा.’

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

वर्ल्ड कप फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा की कार्यकारिणी में जर्मन सदस्य थियो ज्वानजिगर के अनुसार कतर 2002 के वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा. ज्वानजिगर ने स्पोर्ट बिल्ड प्लस को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि आखिर में 2022 का वर्ल्ड कप कतर में नहीं होगा.’

Advertisement

जर्मन फुटबॉल महासंघ के पूर्व प्रमुख ने कहा कि गर्मियों में बहुत अधिक तापमान होने के कारण कतर फुटबाल की सबसे बड़े वैश्विक प्रतियोगिता की मेजबानी गंवा सकता है. फीफा प्रवक्ता से जब इस बयान के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘जैसे कि ज्वानजिगर ने स्वयं कहा है कि यह उनके निजी विचार हैं.’

ज्वानजिगर ने कहा, ‘चिकित्सकों ने कहा कि वे गर्मियों में इस तरह की परिस्थियितों में वर्ल्ड कप के आयोजन की गारंटी नहीं दे सकते. मैंने प्रोटोकाल में यह बात रखी थी.’

Advertisement
Advertisement