scorecardresearch
 

PAK का घरेलू क्रिकेटर COVID-19 पॉजिटिव, पर खेलता रहा मैच

पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटर बिस्मिल्लाह खान को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें पृथकवास पर भेज दिया गया है.

Advertisement
X
Quaid-e-Azam trophy 2020-21(Twitter)
Quaid-e-Azam trophy 2020-21(Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिस्मिल्लाह खान को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है
  • 30 साल का विकेटकीपर बल्लेबाज पृथकवास पर भेजा गया
  • टूर्नामेंट के आयोजन पर भी संदेह के बादल घिर गए थे

पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटर बिस्मिल्लाह खान को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है और उन्हें पृथकवास पर भेज दिया गया है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार बलूचिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज बिस्मिल्लाह खान में कायदे आजम ट्रॉफी में दक्षिण पंजाब के खिलाफ दूसरे दौर के मैच के दौरान कोविड-19 के लक्षण पाए गए थे. 

Advertisement

30 साल के बिस्मिल्लाह खान का हालांकि चौथे दिन तक परीक्षण नहीं कराया गया. इसके बाद ही उनकी जगह सब्स्टीट्यूट अदनान अकमल ने विकेटकीपिंग की. इससे टूर्नामेंट के आयोजन पर भी संदेह के बादल घिर गए थे क्योंकि सभी 6 टीमें एक ही होटल में ठहरी थीं.

इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुष्टि की कि सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का परीक्षण निगेटिव आया है और वे शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे दौर के मैच खेलने के लिए तैयार हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

पीसीबी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘कायदे आजम ट्रॉफी प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी 132 खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का कोविड-19 के लिए  किया गया परीक्षण निगेटिव आया है और उन्हें 6 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे दौर के मैचों में भाग लेने के लिए फिट घोषित किया गया है.’

Advertisement

Advertisement
Advertisement