scorecardresearch
 

इंडिया गेट पर क्वींस बेटन का हुआ भव्‍य स्‍वागत

राष्ट्रमंडल खेलों की क्वींस बेटन अपने दिल्ली के सफर में शुक्रवार को ऐतिहासिक राजपथ से इंडिया गेट तक ले जाई गई. क्वींस बेटन गुरूवार को हरियाणा से दिल्ली पहुंची थी और इसका गुरुवार को आयोजन समिति के मुख्यालय में स्वागत किया गया था.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों की क्वींस बेटन अपने दिल्ली के सफर में शुक्रवार को ऐतिहासिक राजपथ से इंडिया गेट तक ले जाई गई. क्वींस बेटन गुरूवार को हरियाणा से दिल्ली पहुंची थी और इसका गुरुवार को आयोजन समिति के मुख्यालय में स्वागत किया गया था.

Advertisement

बेटन का राजधानी का सफर शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे विजय चौक से शुरू हुआ. इस सफर के शुरू होने के समय राष्ट्रपति का घुड़सवार दस्ता विजय चौक पर बेटन के चारों तरफ मौजूद था. आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी एक खुली जीप पर बेटन को लेकर खड़े थे. उनके साथ इन खेलों का शुभांकर शेरा भी था.

बेटन का यह काफिला धीरे धीरे इंडिया गेट की तरफ बढ़ा. इंडिया गेट पर स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लिए स्वागत के लिए मौजूद थे. एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कलमाड़ी और बेटन की अगुवानी की. क्वींस बेटन शनिवार सुबह गुरूद्वारा रकाबगंज साहिब और 11 बजे राष्ट्रमंडल खेल गांव पहुंचेगी.

Advertisement
Advertisement