राष्ट्रमंडल खेलों की क्वींस बेटन अब ओलंपिक कांस्य पदकधारी विजेंदर सिंह के गृहनगर भिवानी से होकर निकलेगी जिसे इस मुक्केबाज के आग्रह के बाद यहां से गुजारा जायेगा.
इस बात से खुश मिडिल वर्ग के मौजूदा विश्व नंबर एक मुक्केबाज ने कहा, ‘मैं राष्ट्रमंड खेलों की आयोजन समिति के भिवानी को बेटन के रास्ते में शामिल करने, विशेषकर मेरे गांव कालूवास से गुजारने से काफी खुश हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरा आग्रह स्वीकार कर लिया.’
आयोजन समिति के अधिकारी के मुताबिक बेटन शायद 28 सितंबर को भिवानी में पहुंचेगी.