scorecardresearch
 

क्वींस बेटन पहुंची उत्तर प्रदेश की राजधानी

देश की राजधानी नई दिल्ली में तीन से 14 अक्टूबर के बीच होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की क्वींस बेटन रिले उत्तराखंड से कल बरेली में उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के बाद आज सीतापुर जिले से होते हुए राजधानी लखनउ पहुंच गयी, जहां उसका भव्य स्वागत किया गया.

Advertisement
X

Advertisement

देश की राजधानी नई दिल्ली में तीन से 14 अक्टूबर के बीच होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की क्वींस बेटन रिले उत्तराखंड से कल बरेली में उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के बाद आज सीतापुर जिले से होते हुए राजधानी लखनउ पहुंच गयी, जहां उसका भव्य स्वागत किया गया.

राजधानी के बीचों बीच के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम के सामने सड़क पर राष्ट्रमंडल के सभी सदस्य देशों के झंडे लगाये गये है और राष्ट्रमंडल खेलों के ‘‘मस्कट’’शेरा को लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करने की मुद्रा में लगाया गया है.

खेल अधिकारियों के अनुसार, बेटन रिले आज शाम राजधानी के बड़ा इमामबाड़ा, रेजिडेन्सी, परिवर्तन चौक, समतामूलक चौराहे और डा.भीमराव अंबेडकर स्मारक आदि महत्वपूर्ण स्थानों से गुजरेगी, जिसके मद्देनजर इन स्थानों पर सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाया गया है.

बेटन रिले रात को कानपुर रोड स्थित एक निजी विद्यालय में रुकेगी, जहां आज रात एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

Advertisement

बेटन रिले कल सुबह कानपुर रोड स्थित विद्यालय से पुन: राजधानी के ऐतिहासिक स्थल बड़ा इमामबाड़ा से के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचेगी, और पूरे रास्ते इसका स्कूली बच्चों और खिलाड़ियों द्वारा स्वागत किया जायेगा। बेटन रिले कल ही के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम से रायबरेली के लिए रवाना हो जायेगी.

इस बीच, चारबाग रेलवे स्टेशन पर खड़ी ‘‘कामनवेल्थ एक्सप्रेस ट्रेन’’ को आज आम जनता के लिए खोल दिया गया है, जिसके जरिये राष्ट्रमंडल खेलों और खिलाड़ियों से जुड़ी तमाम जानकारियां जनता को उपलब्ध करायी गयी है.

Advertisement
Advertisement