चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बार्सिलोना में उथल पुथल मची है. अपने ढांचे में बड़े पैमाने पर बदलाव का वादा करने वाला बार्सिलोना नए कोच की घोषणा करने के करीब है, जबकि अगले साल उसे नया अध्यक्ष भी मिल सकता है.
इस बीच एक बड़ा सवाल यह है कि क्या टीम स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी को अपने साथ जोड़कर रख पाएगी या नहीं. एक दशक से अधिक समय तक टीम के सबसे बड़े स्टार रहे मेसी का बार्सिलोना के साथ अनुबंध 2021 तक है, लेकिन वह क्लब के साथ अपने असंतोष को छिपा नहीं रहे हैं.
🔊 @jmbartomeu: "If nothing goes wrong, Koeman will be Barça's head coach next season. We already know how he thinks and his philosophy" pic.twitter.com/5CZHKBi597
— FC Barcelona (@FCBarcelona) August 18, 2020
चैम्पियंस लीग में शर्मनाक हार के बाद बार्सिलोना ने कोच को बर्खास्त किया
बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप बारटोम्यू ने मंगलवार को बार्सा टीवी से कहा, ‘मैंने अब तक मेसी से बात नहीं की है, लेकिन उनके पिता से बात की है.’ उन्होंने कहा, ‘बाकी सब की तरह मेसी भी निराश और हताश है. यह पीड़ादायक था, लेकिन हमें खुद को संभालना होगा. हम सभी को ऐसा करना होगा.’
चैम्पियंस लीग: मेसी के रहते बार्सिलोना की शर्मनाक हार, बायर्न ने 8-2 से रौंदा
मेसी ने इस सत्र में पिछले सत्रों की तुलना में कहीं अधिक अपना पक्ष रखा है और वह टीम की समस्याओं और क्लब के निदेशकों के खराब फैसलों के बारे में बोलते रहे हैं. उन्होंने हालांकि टीम को छोड़ने के स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं, लेकिन हाल में उठाए उनके कदमों से टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर सवालिया निशान लग गया है.