scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका में जीती पहली ODI सीरीज

दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डि कॉक और एबी डिविलियर्स के तूफानी शतकों की मदद से तीसरे और अंतिम वनडे मैच में मेजबान श्रीलंका को 82 रन से शिकस्त देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

Advertisement
X
दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका में जीती पहली ODI सीरीज
दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका में जीती पहली ODI सीरीज

दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डि कॉक और एबी डिविलियर्स के तूफानी शतकों की मदद से तीसरे और अंतिम वनडे मैच में मेजबान श्रीलंका को 82 रन से शिकस्त देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

Advertisement

बाएं हाथ के बल्लेबाज डि कॉक ने मंहिदा राजपक्षे स्टेडियम में 127 गेंद में 128 रन की पारी खेली जबकि कप्तान डिविलियर्स ने 71 गेंद में 108 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 339 रन से श्रीलंका के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. डिविलियर्स ने सिर्फ 66 गेंद में शतक पूरा किया.

श्रीलंका के खिलाफ इससे पहले दक्षिण अफ्रीका का टॉप स्कोर छह विकेट पर 317 रन था जो उसने 2002 में सेंचुरियन में बनाया था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान टीम को 44.3 ओवर में 257 रन पर समेटकर श्रीलंका में पहली बार वनडे सीरीज जीती. दक्षिण अफ्रीका ने कोलंबो में पहला वनडे 75 रन से जबकि श्रीलंका ने पाल्लेकल में दूसरा वनडे 87 रन से जीता था.

इस रिकॉर्ड वनडे लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने 58, कुशाल परेरा ने 37, कुमार संगकारा ने 36 और अशान प्रियरंजन ने 30 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रेयान मैकलारेन ने 37 रन देकर तीन जबकि जेपी डुमिनी और मोर्ने मोर्कल ने दो-दो विकेट झटके.

Advertisement
Advertisement