scorecardresearch
 

सबसे कम पारियों और सबसे कम उम्र में 5 वनडे सेंचुरी ठोकने वाले क्रिकेटर बने डि कॉक

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने वनडे क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है. श्रीलंका के खिलाफ हंबनटोटा में सेंचुरी जड़ने के साथ ही डि कॉक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में और सबसे कम उम्र में 5 शतक जड़ने वाले क्रिकेटर बन गए.

Advertisement
X
डि कॉक
डि कॉक

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने वनडे क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है. श्रीलंका के खिलाफ हंबनटोटा में सेंचुरी जड़ने के साथ ही डि कॉक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में और सबसे कम उम्र में 5 शतक जड़ने वाले क्रिकेटर बन गए.

Advertisement

डि कॉक ने श्रीलंका के खिलाफ 128 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के जड़े. डि कॉक ने 21 साल और 207 दिन की उम्र में ये कारनामा कर दिखाया जबकि अभी तक उन्होंने 19 पारियां ही खेली हैं. इससे पहले ये दोनों रिकॉर्ड्स श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा के नाम थे. थरंगा ने वनडे क्रिकेट में 5 सेंचुरी 21 साल 247 दिन की उम्र में ठोकी, जबकि इस दौरान उन्होंने 28 पारियां खेली.

सबसे कम पारियों में 5 सेंचुरी ठोकने वाले टॉप 5 बल्लेबाजः

खिलाड़ी

कितनी पारियों में लगाई 5 सेंचुरी

अभी तक ठोकी गई सेंचुरी

क्विंटन डि कॉक (द. अफ्रीका)

19

5

उपुल थरंगा (श्रीलंका)

28

13

शिखर धवन (भारत)

28

5

हाशिम अमला (द. अफ्रीका)

30

14

रेयान टेन डेशखाटे (नीदरलैंड्स)

32

5

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement