scorecardresearch
 

ICC रैंकिंग में टेस्ट ऑलराउंडर में नंबर एक पायदान पर पहुंचे आर अश्विन

आर अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में बैट और बॉल से शानदार प्रदर्शन करने का तोहफा मिल ही गया. टीम इंडिया का ये क्रिकेटर आईसीसी रैंकिंग के टेस्ट ऑलराउंडर में नंबर एक पायदान पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
आर अश्विन
आर अश्विन

आर अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में बैट और बॉल से शानदार प्रदर्शन करने का तोहफा मिल ही गया. टीम इंडिया का ये क्रिकेटर आईसीसी रैंकिंग के टेस्ट ऑलराउंडर में नंबर एक पायदान पर पहुंच गया है. कोलकाता में शुक्रवार को खत्म हुए मैच में आर अश्विन ने जहां पांच विकेट झटके वहीं मुश्किल समय में सेंचुरी जड़कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई.

Advertisement

आर अश्विन 405 रेटिंग प्वॉइंट के साथ टॉप पर हैं. आर अश्विन ने अभी तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 97 विकेट झटके हैं, जबकि 740 रन बनाए हैं.

दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के साकिब अल हसन हैं. हसन 362 रेटिंग प्वॉइंट है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के जाक कालिस हैं.

ICC रैंकिंग में टॉप 10 ऑलराउंडर्सः

खिलाड़ी का नाम

देश

रेटिंग प्वॉइंट

आर अश्विन

भारत

405

साकिब अल हसन

बांग्लादेश

362

जाक कैलिस

दक्षिण अफ्रीका

332

स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड

288

वरनॉन फिलैंडर

दक्षिण अफ्रीका

283

ग्रीम स्वान

इंग्लैंड

280

डेनियल विटोरी

न्यूजीलैंड

247

शेन वाटसन

ऑस्ट्रेलिया

247

डैरेन सैमी

वेस्टइंडीज

211

पीटर सिडल

ऑस्ट्रेलिया

208

 

Advertisement
Advertisement