scorecardresearch
 

राफेल नडाल और मारिया शारापोवा विंबलडन के प्री क्वार्टर फाइनल में

दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल और रूसी स्टार मारिया शारापोवा ने आज यहां बारिश से प्रभावित विंबलडन टूर्नामेंट के मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करके अंतिम 16 में जगह बनाई.

Advertisement
X

दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल और रूसी स्टार मारिया शारापोवा ने आज यहां बारिश से प्रभावित विंबलडन टूर्नामेंट के मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करके अंतिम 16 में जगह बनाई.

Advertisement

सेंटर कोर्ट की छत तले खेले गए मुकाबले नडाल ने कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन को 6-7, 6-1, 6-1, 6-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. मूसलाधार बारिश के कारण अन्य कोर्ट पर खेल रोकना पड़ा. दूसरी वरीयता प्राप्त तथा 2008 और 2010 के विंबलडन चैंपियन स्पेनिश खिलाड़ी ने लगातार तीसरे मैच में पहला सेट गंवाने के बाद वापसी की. लय हासिल करने के बाद नडाल ने विश्व में 63वें नंबर के खिलाड़ी को टेनिस का कड़ा सबक सिखाने में देर नहीं लगाई.

अब तक 14 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले 28 वर्षीय नडाल ने आखिरी 19 गेम में से 17 गेम जीते. उनका अगला मुकाबला आस्ट्रेलिया के निक कीर्गियोस और चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

इसके बाद शारापोवा इस सेंटर कोर्ट पर खेलने के लिये उतरी. उन्हें शुरू में लय हासिल करने में परेशानी हुई लेकिन इसके बाद उन्होंने अमेरिका की एलिसन रिस्के को आसानी से 6-3, 6-0 से शिकस्त दी. वह सेरेना विलियम्स के बाद पहली ऐसी खिलाड़ी बनने की कवायद में हैं जिसने एक साल में फ्रेंच ओपन और विंबलडन दोनों खिताब जीते हों. सेरेना ने 2002 में यह कारनामा किया था.

Advertisement

शारापोवा का अगला मुकाबला जर्मनी की नौवीं वरीय एंजेलिक केरबर और बेल्जियम की क्रिस्टीन फ्लिपकेन्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. बारिश के कारण बाहरी कोर्ट पर लगभग दो घंटे की देरी से खेल शुरू हुआ लेकिन मैच ज्यादा देर तक नहीं चल पाए और फिर से बारिश आने के कारण खेल रोकना पड़ा.

Advertisement
Advertisement