स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल को रविवार को लंदन के ओ2 एरेना में एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के कोर्ट पर एटीपी वर्ल्ड नंबर-1 का अवॉर्ड दिया गया.
31 साल के राफेल नडाल ने 21 अगस्त को ब्रिटेन के एंडी मरे को हटाते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था और वह चौथी बार साल के अंत तक नंबर-1 खिलाड़ी बने रहे.
इससे पहले, राफेल नडाल ने 2008, 2010 और 2013 में एटीपी रैंकिंग में साल के अंत तक नंबर-1 खिलाड़ी का ताज अपने पास रखा था.
एजेंसी के मुताबिक नडाल ने इस सीजन में छह खिताब जीते. इनमें फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के रूप में दो ग्रैंड स्लैम तथा दो एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब शामिल हैं.
एटीपी वर्ल्ड रैंकिंग इतिहास में नडाल साल के अंत तक नंबर-1 खिलाड़ी बने रहने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. नडाल का साल 2017 शानदार रहा है. वह इस साल दो ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने में सफल रहे हैं. नडाल कुल 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता हैं.
Match point. Always a special feeling and a tough one! #USOpen pic.twitter.com/UpGRCTf9hD
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) September 9, 2017