पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने अगले वर्ष होने वाले बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी. नडाल यहां आठ बार खिताब जीत चुके हैं और अगले वर्ष वह नौवां खिताबी जीतने उतरेंगे.
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ‘आयोजकों ने मंगलवार को टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा करने के साथ ही नडाल के हिस्सा लेने की पुष्टि भी की.’
यह टूर्नामेंट अगले वर्ष 16 से 24 अप्रैल के बीच खेला जाएगा.
लंदन में चल रहे एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में खेल रहे नडाल ने कहा, ‘मैं अगले वर्ष बार्सिलोना ओपन बैंक सबाडेल में वापसी कर रहा हूं, जो अंतरराष्ट्रीय टेनिस पांरपरिक क्ले कोर्ट पर खेला जाने वाला अहम टूर्नामेंट है.’
पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त नडाल ने कहा कि बार्सिलोना में अपने देशवासियों के सामने खेलना उनके लिए हमेशा उत्साह बढ़ाने वाला रहा है.
इनपुटः IANS