फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल के फाइनल में रविवार को लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल ने हमवतन डेविड फेरर को 6-3, 6-2, 6-3 से हराकर किसी भी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में रिकॉर्ड आठवीं बार जीत दर्ज करने का विश्व कीर्तिमान रच दिया. दो घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में फेरर, नडाल के सामने किसी तरह की चुनौती पेश करने में नाकाम रहे.
फ्रेंच ओपन के इस रोमांचक मुकाबले का पहला सेट नडाल ने 40 मिनट में अपने नाम किया. दूसरे सेट में हालांकि बारिश और दर्शकों के शोरशराबे के कारण कई बार बाधा आई लेकिन नडाल यह सेट 6-2 से जीतने में कामयाब रहे.
दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक की यह 24वीं भिड़ंत थी, जिसमें नडाल ने फेरर को 20वीं बार हराया. इसके साथ ही नडाल ने अपने करियर का 12वां ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीता.