scorecardresearch
 

अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे नडाल

विश्व के पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस स्टार स्पेन के राफेल नडाल साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं.

Advertisement
X

विश्व के पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस स्टार स्पेन के राफेल नडाल साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. नडाल ने बुधवार को हुए दूसरे दौर के मुकाबले में अर्जेटीना के दिएगो श्वार्जमैन को 7-6(5), 6-3, 7-5 से हराया. अगले दौर में ‘राफा’ का सामना इटली के फेबियो फोगनीनी से होगा, जिन्होंने दूसरे दौर में उरुग्वे के पाब्लो चुवास को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया.

Advertisement

इस बीच, स्पेन के दिग्गज डेविड फेरर भी अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. दूसरे दौर में फेरर को कठिन जीत मिली. फेरर ने सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक को 7-5, 7-5, 7-6 (7-4) से हराया.

तीसरे दौर में फेरर का सामना फ्रांसके जेरेमी चार्डी से होगा. चार्डी ने स्लोवाकिया के मार्टिन क्लीजान को 7-5, 6-4, 7-6 (7-1) से हराया.

इनपुटः आईएएनएस

Live TV

Advertisement
Advertisement