scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर से बाहर हुए पूर्व चैंपियन राफेल नडाल

लगभग हार चुके मैच में वापसी करने के बाद फर्नान्डो ने नडाल को कोई मौका ना देते हुए पांचवें सेट को 2-6 से जीतने के साथ ही मैच को भी अपने नाम कर लिया.

Advertisement
X
फर्नान्डो वरडैस्को से हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड से ही बाहर हुए राफेल नडाल
फर्नान्डो वरडैस्को से हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड से ही बाहर हुए राफेल नडाल

स्पैनिश टेनिस प्लेयर राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही राउंड में बाहर हो गए हैं. नडाल को स्पेन के ही फर्नान्डो वरडैस्को ने हराया. फर्नान्डो ने चार घंटे और 41 मिनट तक चले इस मैराथन मुकाबले में नडाल को 6-4, 6-3, 6-7, 4-7, 2-6 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Advertisement

हारकर बाहर हुए नडाल
मैच की शुरुआत के दो सेट आसानी से जीत चुके नडाल और उनके प्रशंसकों ने सोचा था कि वो ये मैच आसानी से जीतकर आगे बढ़ जाएंगे. लेकिन स्पेन के ही 33 वर्षीय फर्नान्डो इस मैच में किसी और ही इरादे के साथ उतरे थे. दो सेट लगातार हारने के बाद उन्होंने तीसरे सेट में नडाल को कड़ी टक्कर देते हुए ये सेट 6-7 से अपने नाम कर लिया.

फर्नान्डो ने दिखाया जबरदस्त खेल
तीसरे सेट के बाद जहां फर्नान्डो की एनर्जी पहले से ज्यादा बढ़ गई वहीं नडाल पर अब थकान हावी होने लगी थी और उन्होंने चौथा सेट 7-4 के अंतर से गंवा दिया. लगभग हार चुके मैच में वापसी करने के बाद फर्नान्डो ने नडाल को कोई मौका ना देते हुए पांचवे सेट को 2-6 से जीतने के साथ ही मैच को भी अपने नाम कर लिया.

Advertisement
Advertisement