स्पैनिश टेनिस प्लेयर राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही राउंड में बाहर हो गए हैं. नडाल को स्पेन के ही फर्नान्डो वरडैस्को ने हराया. फर्नान्डो ने चार घंटे और 41 मिनट तक चले इस मैराथन मुकाबले में नडाल को 6-4, 6-3, 6-7, 4-7, 2-6 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
हारकर बाहर हुए नडाल
मैच की शुरुआत के दो सेट आसानी से जीत चुके नडाल और उनके प्रशंसकों ने सोचा था कि वो ये मैच आसानी से जीतकर आगे बढ़ जाएंगे. लेकिन स्पेन के ही 33 वर्षीय फर्नान्डो इस मैच में किसी और ही इरादे के साथ उतरे थे. दो सेट लगातार हारने के बाद उन्होंने तीसरे सेट में नडाल को कड़ी टक्कर देते हुए ये सेट 6-7 से अपने नाम कर लिया.
फर्नान्डो ने दिखाया जबरदस्त खेल
तीसरे सेट के बाद जहां फर्नान्डो की एनर्जी पहले से ज्यादा बढ़ गई वहीं नडाल पर अब थकान हावी होने लगी थी और उन्होंने चौथा सेट 7-4 के अंतर से गंवा दिया. लगभग हार चुके मैच में वापसी करने के बाद फर्नान्डो ने नडाल को कोई मौका ना देते हुए पांचवे सेट को 2-6 से जीतने के साथ ही मैच को भी अपने नाम कर लिया.