scorecardresearch
 

43वें नंबर के खिलाड़ी से फाइनल में हारे नडाल

विश्‍व के पूर्व नंबर 1 स्‍पैनिश खिलाड़ी रफेल नडाल को वीटीआर ओपन टेनिस के फाइनल में अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस ने 6-7, 7-6, 6-4 से हरा दिया. जेबालोस एटीपी रैंकिंग में दुनिया के 43वें नंबर के खिलाड़ी हैं.

Advertisement
X
रफेल नडाल
रफेल नडाल

विश्‍व के पूर्व नंबर 1 स्‍पैनिश खिलाड़ी रफेल नडाल को वीटीआर ओपन टेनिस के फाइनल में अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस ने 6-7, 7-6, 6-4 से हरा दिया. जेबालोस एटीपी रैंकिंग में दुनिया के 43वें नंबर के खिलाड़ी हैं.

Advertisement

सात महीने बाद मैदान पर लौटे नडाल की नजरें क्लेकोर्ट पर 37वां एकल खिताब जीतने पर लगी थी. जेबालोस का यह पहला एकल खिताब है जिसने सात बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल को कांटे की टक्कर में हरा दिया. नडाल क्ले पर 36 जीत दर्ज कर चुके हैं जबकि यह फाइनल में उनकी पांचवीं हार थी.

जीत के बाद जेबालोस ने कहा, ‘यह मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ मैच था. टेनिस के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक नडाल को हराना सपना सच होने जैसा है. मैं इसे कभी नहीं भूल सकूंगा.’ नडाल अब जुआन मोनाको के साथ युगल फाइनल में इटली के पाओलो लोरेंजी और पोटिटो स्टारास से खेलेंगे.

Advertisement
Advertisement