राफेल नडाल ने अपने आक्रामक खेल का जोरदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने रविवार को चेक रिपब्लिक के गैरवरीय टॉमस बर्डिक पर आसान जीत दर्ज की. 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नडाल ने बर्डिक को 6-0, 6-1, 7-6 (7/4) से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. अब उनका सामना ‘खतरनाक’ फ्रांसिस टिफोउ से होगा.
अमेरिका के ये वही टिफोउ हैं, जिन्होंने पहले ही दौर में पांचवीं वरीयता प्राप्त केविन एंडरसन को हराकर सनसनी फैला दी थी. टिफोउ ने रविवार को 20वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-5, 7-6 (8/6), 6-7 (1/7), 7-5 से हराकर अपना 21वां जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया.
Vamos @RafaelNadal!
He def. #Berdych 6-0 6-1 7-6(4) to reach his ELEVENTH quarterfinal here in Melbourne.#AusOpen #GameSetMatch pic.twitter.com/schFsiNuYQ
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 20, 2019
नडाल 39वीं रैंकिंग के टिफोउ को लेकर सतर्क हैं जिनके खिलाफ वह पहली बार खेलेंगे. स्पेनिश खिलाड़ी ने कहा, ‘पहली बार हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. निश्चित तौर पर वह इस समय बहुत अच्छा खेल रहा है. मैं उसे जानता हूं. वह पिछले कुछ समय से टूर में है. वह युवा है. जब युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वे अधिक ध्यान खींचते हैं.’
“I’m happy that I got it done today on my birthday.” 🎉@FTiafoe puts up a stellar performance to rally past G. Dimitrov 7-5, 7-6(6), 6-7(1), 7-5 and reach the first Grand Slam QF of his career. Next up at the #AusOpen: Nadal or Berdych
📸: #USOpen pic.twitter.com/QAmUY8dbHw
— US Open Tennis (@usopen) January 20, 2019
नडाल ने कहा, ‘यह बेहद ऊर्जावान और आक्रामक खिलाड़ी है. निश्चित तौर पर वह खतरनाक है. वह क्वार्टर फाइनल में है और इस बीच उसने कई अच्छे मैचों में जीत दर्ज की. वह तेजी से नेट पर आता है और उसका फोरहैंड शानदार है. देखते हैं कि क्या होता है.’