scorecardresearch
 

मेड्रिड मास्टर्स में पुराने रैकेट से खेलेंगे राफेल नडाल

विश्व के चौथे वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार स्पेन के राफेल नडाल ने कहा है कि बेहतर शॉट नियंत्रण के लिए वह मेड्रिड मास्टर्स टूर्नामेंट में अपने पुराने रैकेट से खेलेंगे.

Advertisement
X
राफेल नडाल
राफेल नडाल

विश्व के चौथे वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार स्पेन के राफेल नडाल ने कहा है कि बेहतर शॉट नियंत्रण के लिए वह मेड्रिड मास्टर्स टूर्नामेंट में अपने पुराने रैकेट से खेलेंगे. नडाल ने यह भी कहा है कि वह सत्र में बाकी के मैचों में भी अपने पुराने रैकेट से खेलना पसंद करेंगे.

Advertisement

28 साल के नडाल ने पावर और स्पिन में इजाफे के लिए नए रैकेट आजामने का फैसला किया था लेकिन बीते दो टूर्नामेंट में वह नए रैकेट के साथ अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके.

नडाल ने रविवार को कहा, ‘मैंने नए रैकेट इसलिए अपनाए क्योंकि मेरा मानना था कि पुराने रैकेटों का समय अब समाप्त हो गया है. मैंने समय-समय पर इनसे अभ्यास किया लेकिन अब मुझे इनकी असल जरूरत आ पड़ी है क्योकि मैं अपने शॉट में बेहतर नियंत्रण चाहता हूं और इस लिहाज से ये रैकेट आजमाए हुए हैं.’

मेड्रिड मास्टर्स एटीपी टूर का मास्टर्स 1000 इवेंट है और इसका आयोजन केजा मेजिका में होना है. यह एटीपी सर्किट का एक प्रतिष्ठित आयोजन है. इसकी शुरुआत 24 मई को होनी है.

Advertisement
Advertisement