scorecardresearch
 

नडाल ने 1000वीं जीत दर्ज कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले 11वें खिलाड़ी बने

पहले सेट में फिलिप ने नडाल को 6-0 से धो दिया था, इससे पहले 10 टेनिस खिलाड़ियों ने ही नडाल को इस अंतर से सेट में पछाड़ा था. पिछली बार 2015 आस्ट्रेलियन ओपन में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिक ने नडाल को 6-2, 6-0, 7-6 (5) से मात दी थी.

Advertisement
X
नडाल ने दर्ज की 1000वीं जीत
नडाल ने दर्ज की 1000वीं जीत

Advertisement

स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने एटीपी करियर के 1,000वें मैच में जीत हासिल की है. उन्होंने मियामी ओपन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर को 0-6, 6-2, 6-3 से मात दी. नडाल ने फिलिप के खिलाफ खेला गया अपना यह 14वां मुकाबला जीता. फिलिप जर्मनी में एलेक्जेंडर जवेरेव के बाद दूसरे सबसे बड़े टेनिस खिलाड़ी हैं.

पहले सेट में फिलिप ने नडाल को 6-0 से धो दिया था, इससे पहले 10 टेनिस खिलाड़ियों ने ही नडाल को इस अंतर से सेट में पछाड़ा था. पिछली बार 2015 आस्ट्रेलियन ओपन में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिक ने नडाल को 6-2, 6-0, 7-6 (5) से मात दी थी.

बहरहाल, पहले सेट में बेहद खराब प्रदर्शन करने के बाद नडाल ने उतनी ही शानदार वापसी की और अगले दो सेट आसानी से जीतकर अपने एटीपी करियर हजारवें मैच में जीत हासिल की.

Advertisement

बने 11वें खिलाड़ी
नडाल टेनिस जगत के इतिहास में 11वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एटीपी टूर्नामेंट में 1,000 मैच खेले हैं. इस सूची में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (1,340 मैच) और स्पेन के डेविड फेरर (1.034 मैच) के साथ-साथ टेनिस जगत से संन्यास ले चुके अर्जेटीना के गिलेर्मो विलास का नाम भी शामिल हैं. टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में नडाल का सामना अगले दौर में फ्रांस के निकोलस माहुत से होगा.

Advertisement
Advertisement