आस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के राष्ट्रमंडल थीम सांग ‘इंडिया बुला लिया’ में बदलाव किया गया है और इसे खेल गान का रूप दिया गया है.
मूल गीत को दर्शकों ने काफी नहीं सराहा था और राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य वीके मल्होत्रा ने तो ‘उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के लिए’ इसकी खुलकर आलोचना की थी.
गीतकार प्रसून जोशी ने कहा, ‘यह गीत अब खेल खान में बदल गया है. इसमें और अधिक बीट्स डाली गई हैं और यह मूल गीत से अधिक लोगों को बांधकर रखेगा.’ जोशी ने हालांकि कहा कि इस बदलाव का कारण पिछले महीने लांच के बाद हुई इस गीत की आलोचना नहीं है.
जोशी ने कहा, ‘रहमान ऐसे संगीतकार हैं जो अपने गीतों में लगातार सुधार करने में विश्वास रखते हैं. यही उनके काम करने का तरीका है. वह फिल्मों में भी अपने संगीत के साथ हमेशा ऐसा ही करते हैं.’ इस राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने कहा कि नये गीत के साथ वीडियो भी है जिसमें भारत के कुछ जाने माने खिलाड़ी नजर आएंगे और खेलों के क्षेत्र में देश की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे.