पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भले ही इस पीढ़ी के बेहतरीन आधुनिक बल्लेबाज हों, लेकिन यह चीज भी उन्हें गैर परंपरागत और प्रभावी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की प्रशंसा करने से नहीं रोकती. द्रविड़ ने अपने पूर्व साथी के बारे में कहा कि उन्हें खेलते हुए देखना सुखद है.
द्रविड़ ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'जब आप वीरू के बारे में सोचते हो तो आपको खुशी महसूस होती है. आप सिर्फ इस बारे में सोचते हो कि उसने अपने साथ खेलने वाले कितने खिलाड़ियों और लाखों प्रशंसकों को खुशी प्रदान की है. उन्होंने जिस तरह से सलामी बल्लेबाज खेलते थे, उसे कई तरीकों से दोबारा से परिभाषित किया है, कम से कम मेरे लिये.'
गौरतलब है कि भारतीय टीम से बाहर चले रहे 35 वर्षीय सहवाग को आईपीएल के सातवें सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ ज्यादा सफलता नहीं मिली. लेकिन दिल्ली के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में 58 गेंदों में 122 रन की पारी खेलकर अपनी आक्रामकता दिखाई और प्रशंसकों को प्रभावित किया.