scorecardresearch
 

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंगः द्रविड़ को लगता है, टीम के साथियों ने उनके साथ धोखा किया

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस का मई में जब खुलासा हुआ तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ को लगा कि तेज गेंदबाजों एस श्रीसंत और टीम के दो अन्य साथियों अंकित चव्हाण और अजित चंदीला ने उनके साथ धोखेबाजी की है.

Advertisement
X
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस का मई में जब खुलासा हुआ तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ को लगा कि तेज गेंदबाजों एस श्रीसंत और टीम के दो अन्य साथियों अंकित चव्हाण और अजित चंदीला ने उनके साथ धोखेबाजी की है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की एक टीम ने पिछले बुधवार को बेंगलुरु में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान द्रविड़ के आवास में आईपीसी की धारा 161 के तहत उनका बयान दर्ज किया. इसमें द्रविड़ ने कहा है कि जब उन्होंने पहली बार इन खबरों के बारे में सुना तो वह टीम के अपने साथियों के बर्ताव से ठगा हुआ महसूस कर रहे थे.

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अपना पक्ष मजबूत करने की कवायद के तहत दिल्ली पुलिस ने इस मामले में द्रविड़ को अभियोजन पक्ष का गवाह बनाया है. इस मामले में ऐसे सट्टेबाज भी शामिल हैं, जिनके अंडरवर्ल्ड से रिश्ते हैं.

पुलिस ने कहा कि द्रविड़ के स्टार के दर्जे और लोगों की नजरों में उनके सम्मान को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राज कुंद्रा की तरह उन्हें अपने कार्यालय में तलब नहीं किया. पुलिस ने द्रविड़ से पूछा कि क्या उन्हें कोई आभास था कि ये तीनों खिलाड़ी कमतर प्रदर्शन कर रहे हैं या इन्हें प्लेइंग इलेवन में चुनने के लिए कोई दबाव था.

Advertisement

द्रविड़ ने कहा, ‘इन खिलाड़ियों को लेकर मुझे कभी कोई संदेह नहीं था. मैं प्रत्येक मैच के आधार पर टीम का चयन किया करता था.’ अधिकारी ने कहा कि इस मामले में द्रविड़ की ओर कोई उंगुली नहीं उठाई गई है. उन्होंने इस दागी तिकड़ी पर शिकंजा कसने और मजबूत आरोपपत्र दाखिल करने के लिए उनका बयान दर्ज किया है.

स्पेशल सेल ने राजस्थान रॉयल्स के कोच पैडी उपटन के बयान दर्ज करने की योजना भी बनाई है जो अभी दक्षिण अफ्रीका में हैं. अधिकारी ने कहा, ‘भारत लौटने पर उपटन को भी अभियोजन पक्ष का गवाह बनाया जा सकता है.’

दिल्ली पुलिस ने आईपीएल के छठे टूर्नामेंट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत, चव्हाण और चंदीला को मुंबई से गिरफ्तार किया था जिससे इस लुभावनी टी-20 लीग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए थे. श्रीसंत और चव्हाण को लगभग 27 दिन तक जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई जबकि चंदीला अब भी जेल में हैं.

Advertisement
Advertisement