scorecardresearch
 

IPL स्‍पॉट फिक्सिंग के गवाह बने राहुल द्रविड़, पुलिस ने घर जाकर दर्ज किया बयान

दिल्ली पुलिस ने आईपील स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ का बयान दर्ज किया है. पुलिस को दिए अपने बयान में भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि वे श्रीसंत, अंकित चव्‍हाण और अजीत चंदीला के बर्ताव से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

दिल्ली पुलिस ने आईपील स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ का बयान दर्ज किया है. पुलिस को दिए अपने बयान में भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि वे श्रीसंत, अंकित चव्‍हाण और अजीत चंदीला के बर्ताव से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने द्रविड़ के बैंगलोर स्थित निवास पर सीआरपीसी की धारा 161 के तहत बयान दर्ज किए. पुलिस के मुताबिक कप्तान होने के कारण राहुल खिलाड़ियों के चयन में शामिल थे, इसलिए उन्हें गवाह बनाना जरूरी था.

साथ ही, पुलिस राजस्थान रॉयल्स के कोच पैडी उपटन से भी पूछताछ करना चाहती है, जो फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब वे भारत आएंगे तो उन्हें भी इस मामले में गवाह बनाया जाएगा.

पूरे देश में तूफान ला देने वाले इस मामले में श्रीसंत, चव्‍हाण और चंदीला को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था. कुछ ही दिन पहले श्रीसंत और चव्‍हाण को जमानत मिल गई थी, जबकि चंदीला अभी भी पुलिस हिरासत में हैं.

इस मामले में जल्‍द ही चार्जशीट दायर की जाएगी, जिसमें दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के नाम भी होंगे.

Advertisement
Advertisement