भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को चैंपियंस लीग टी-20 के फाइनल मैच में 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर इन दोनों दिग्गजों के लिए ये आखिरी टी-20 मैच था.
सचिन को मिली 'खिताबी' विदाई
सचिन के लिए ये विदाई और भी खास हो गई, जब उनकी टीम ने चैंपियंस लीग का खिताब दूसरी बार अपने नाम कर लिया. तेंदुलकर को उस वक्त 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया, जब वो 15 रन पर शेट वाटसन की गेंद पर बोल्ड हुए. तेंदुलकर के लिए लोगों ने उस वक्त खड़े होकर तालियां बजाईं जब वह अपना हेल्मेट निकाल कर पैविलियन की ओर जा रहे थे.
मिस्टर भरोसेमंद को मिला 'रॉयल' सम्मान
वहीं अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर मिस्टर भरोसेमंद कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस के बाद जब द्रविड़ मैदान में आए तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने उन्हें सलामी दी. द्रविड़ आखिरी दफा रविवार को मैदान पर उतरे और 'गार्ड ऑफ ऑनर' के लिए अपनी टीम के साथियों का शुक्रिया अदा किया.